जीएसटी- वन नेशन, वन टैक्स, वन मार्केट2. बिना चेक पोस्ट के माल की आवाजाही6. जीएसटी और व्यवसायों को बेहतर इनपुट क्रेडिट8. जीएसटी ने कर दाताओं, उपभोक्ताओं और देश आदि को कैसे लाभान्वित किया है।कोई भी ले सकता है भागजीएसटीएन की इस रचनात्मक प्रतियोगिता में कोई भी भारतीय नागरिक भाग ले सकता है। प्रत्येक प्रतिभागी ऊपर दिये गए किसी भी टॉपिक पर एक से अधिक प्रविष्टि भेज सकता है। एक प्रतिभागी अपने द्वारा भेजी गई सभी प्रविष्टियों के लिए सिर्फ एक इनाम का हकदार होगा।आखिरी तारीखजीएसटीएन की इस रचनात्मक प्रतियोगिता के लिए प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियां 15 अक्टूबर 2020 तक भेज सकते हैं। वहीं प्रतियोगिता में प्रविष्टि भेजना शुरू हो गया है।इस तरह भेजें अपनी प्रविष्टिजीएसटीएन की इस रचनात्मक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि gstnmedia@gstn.org.in. पर मेल करनी होगी।डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस
Source: Dainik Jagran September 21, 2020 07:20 UTC