राजनीति / भाजपा के दो लाख पन्ना प्रमुख संभालेंगे चुनाव की जिम्मेदारी - News Summed Up

राजनीति / भाजपा के दो लाख पन्ना प्रमुख संभालेंगे चुनाव की जिम्मेदारी


चंडीगढ़। चुनावी गहमागहमी के दौर में भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में दो लाख पन्ना प्रमुखों को मतदाताओं की देखभाल व उनका शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी सौंपी हैं। सीएम मनोहर लाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला से लेकर संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी उनके मध्य पहुंचकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। लोकसभा प्रत्याशियों के कार्यक्रमों के समानांतर की जा रही इस व्यवस्था से भाजपा जमीनी स्तर का फीडबैक जुटाएगी और अपने पक्ष में माहौल बनाने का काम करेगी।प्रदेश में नामांकन प्रक्रिया शुरू होने तक भाजपा सभी विधानसभा अनुसार पन्ना प्रमुख सम्मेलन पूरे करके तकरीबन दो लाख पन्ना प्रमुखों को अपने आस-पड़ोस के मतदाताओं को पार्टी की विचारधारा से जोड़ने व भाजपा और विरोधी दलों के अंतर को विस्तृत तरीके से समझाने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। प्रदेश के सभी 90 विधानसभा स्तर पर 8 अप्रैल से शुरू हो चुके पन्ना प्रमुख सम्मेलन की श्रृंखला 17 अप्रैल तक चलेगी।अभियान की निगरानी कर रहे प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुरेश भट्ट की माने तो भाजपा के प्रदेश भर में 19397 बूथ हैं, जिनपर 5 अप्रैल तक मतदाता सूचियों के अनुसार पन्ना प्रमुख निर्धारित हो चुके थे। गुजराज में पार्टी संगठन के काडर को सशक्त बनाने वाली इस व्यवस्था को हरियाणा में भी कामयाब तरीके से सिरे चढाया जा रहा है।दरअसल मतदाता सूची के एक पृष्ठ में तकरीबन 60 मतदाता या 15 से 20 परिवार दायरे में आते हैं। इन्हें भाजपा के प्रति सकारात्मक बनाने और पार्टी विचारधारा के मुताबिक ढालने के लिए पन्ना प्रमुख अहम भूमिका निभाएंगे। इस व्यवस्था का हिस्सा बने पार्टी के सक्रिय कार्यकर्त्ता और भाजपा की नीतियों में भरोसा रखने वाले लोगों को संगठन चंद मिनटों में किसी भी महत्वपूर्ण जानकारी को सांझा करके प्रत्येक आम आदमी तक पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे।


Source: Dainik Bhaskar April 09, 2019 14:15 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */