यूपी में प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये देगी सरकार, 75 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती की तैयारी - News Summed Up

यूपी में प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये देगी सरकार, 75 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती की तैयारी


उत्तर प्रदेश की महिला एथलीटों के लिए खुशबरी है। दरअसल यूपी सरकार ने सूबे की प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये देने का फैसला किया है। वहीं प्रदेश में 75 खेल प्रशिक्षकों की भर्ती का रास्ता भी साफ हो गया है।लखनऊ, राज्य ब्यूरो। प्रतिभावान महिला एथलीटों को पांच लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। यह वादा भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र में शामिल था। योगी सरकार 2.0 में इसे जल्द लागू कर दिया जाएगा। खेल विभाग ने 100 दिन के एजेंडे में इसे शामिल किया है। इसके लिए 12.50 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। एकलव्य क्रीड़ा कोष नियमावली के नियमों के अनुसार महिला एथलीटों का चयन किया जाएगा।नई स्पोट्स पालिसी 2022 लागू की जाएगी। एकीकृत रूप से खेल इको सिस्टम को लागू करने पर जोर दिया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग के मैदानों व स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की रुचि खेल की ओर बढ़ाने को अस्थाई खेल उपकरण दिए जाएंगे। जिला व तहसील स्तर पर गठित समिति की मदद से खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। वहीं एक जिला एक खेल योजना के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा स्वीकृत किए गए 75 प्रशिक्षकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। वहीं युवा कल्याण विभाग द्वारा 100 ग्राम पंचायतों में खेल का मैदान व जिम की व्यवस्था की जाएगी।


Source: Dainik Jagran April 07, 2022 10:58 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */