Hindi NewsLocalUttar pradeshLalitpurOn Mahashivratri, Minister Of State Played Manjira, Sang Bhajans, VIDEOमहाशिवरात्रि पर राज्यमंत्री ने बजाया मंजीरा, गए भजन,VIDEO: ललितपुर में मनोहर लाल पंथ ने किया भोलेनाथ का जलाभिषेक, भक्तों की लगी कतारललितपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकललितपुर में शुक्रवार को सुबह से ही महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची रही। पूजा-अर्चना करने के लिए शिवालयों पर श्रद्वालुओं का जन सैलाब उमड़ रहा है। श्रद्धालु अभिषेक करने के लिए सुबह मंदिरों में पहुंचे और दूध से अभिषेक किया। वहीं, प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ मंदिर पहुंचकर भोले की भक्ति में लीन हो गए और मजीरा बजाकर भजन भी गए। इस अवसर पर आजादपुरा में शिव मंदिर में मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की गई।शहर के घन्टाघर स्थित थानेश्वर मन्दिर में भोलेनाथ का अभिषेक
Source: Dainik Bhaskar March 08, 2024 18:09 UTC