भास्कर अपडेट्स: पश्चिम बंगाल के हुगली में संदिग्ध विस्फोट में 1 की मौत, 2 बच्चे घायल, लोग बोले- गेंद समझकर बम उठाया था - News Summed Up

भास्कर अपडेट्स: पश्चिम बंगाल के हुगली में संदिग्ध विस्फोट में 1 की मौत, 2 बच्चे घायल, लोग बोले- गेंद समझकर बम उठाया था


Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; West Bengal Hooghly Blast | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: पश्चिम बंगाल के हुगली में संदिग्ध विस्फोट में 1 की मौत, 2 बच्चे घायल, लोग बोले- गेंद समझकर बम उठाया था50 मिनट पहलेकॉपी लिंकहुगली के पांडुआ इलाके में तिन्ना नेताजी कॉलोनी में सोमवार को एक विस्फोट में एक किशोर की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। विस्फोट उस खेल के मैदान में हुआ जहां बच्चे खेल रहे थे। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।घटना के बाद स्थानीय भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने घटना की एनआईए जांच की मांग करते हुए दो घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम की। BJP ने आरोप लगाया कि इस विस्फोट में टीएमसी के गुंडों का हाथ है।इससे पहले 2 मई को, पश्चिम बंगाल पुलिस ने कूचबिहार के सीतलकुची इलाके में 22 कच्चे बमों को निष्क्रिय कर दिया था। पिछले महीने, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने संदेशखली में तलाशी के दौरान विदेशी पिस्तौल और रिवाल्वर सहित हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था।आज की अन्य बड़ी खबरें...ED ने बैंक के लॉकर से जब्त किया 14 करोड़ का सोनाप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 3 मई को हरियाणा के फरीदाबाद में साइबर जालसाज के लॉकर से 14.04 करोड़ रुपये मूल्य का 19.5 किलोग्राम सोना जब्त किया है। आरोपी ने इंडियन बैंक की बल्लभगढ़ शाखा में अपनी मां के नाम पर लॉकर बनाया था।के. कविता की जमानत याचिका खारिज, दिल्ली शराब नीति घोटाले के मनी लॉन्ड्रिंग का मामलादिल्ली की एक अदालत ने शराब नीति घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में BRS नेता के. कविता को जमानत देने से इनकार कर दिया। मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय और CBI कर रही हैं। 7 मई को कविता की ज्यूडिशियल कस्टडी भी खत्म हो रही है। पढ़ें पूरी खबर...अहमदाबाद के 9 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली, पुलिस कर रही जांचअहमदाबाद के 9 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इससे सोमवार सुबह विद्यार्थियों और अभिभावकों में दहशत फैल गई। ई-मेल मिलने के बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड और पुलिस अधिकारियों की टीमों ने स्कूलों की तलाशी ली। हालांकि, उन्हें कुछ भी नहीं मिला है।अधिकारियों ने कहा है कि यह धमकी एक अफवाह मालूम होती है, जिससे घबराने की कोई जरूरत नहीं है। बता दें, हाल ही में दिल्ली-NCR के 100 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। जांच में पता चला कि धमकी रूसी सर्वर के जरिए भेजी गई थी।इन स्कूलों को मिले धमकी भरे के ईमेल- ओएनजीसी केंद्रीय विद्यालय, चांदखेड़ा,एशिया इंग्लिश स्कूल, वस्त्रापुर, अमृता विद्यालय, घाटलोडिया, कालोरेक्स स्कूल, घाटलोडिया,सेना छावनी स्कूल अहमदाबाद ग्रामीण, न्यू नोबल स्कूल, व्यासवाड़ी, नरोडा, डीपीएस, बोपल, आनंद निकेतन, भोपाल, उदगम स्कूल​​,जेबर स्कूल। पढ़ें पूरी खबर...झारखंड हाई कोर्ट से जमानत याचिका खारिज होने पर हेमंत सोरेन सुप्रीम कोर्ट पहुंचेझारखंड के पूर्व CM हेमंत सोरेन ने HC में अपनी जमानत याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ SC का रुख किया है। उन्होंने इस मामले में तत्काल सुनवाई की मांग की है।ED की ओर से उनकी गिरफ्तारी और रिमांड को गलत बताने वाली याचिका को 4 मई को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था।हेमंत सोरेन ने याचिका दायर कर गिरफ्तारी को चुनौती दी थी। बहस के दौरान हेमंत के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट को बताया था मामला शेड्यूल ऑफेंस का नहीं है। इसलिए हेमंत के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामला नहीं बनता है। जिसके बाद 28 फरवरी को हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की खंडपीठ में यह मामला जजमेंट के लिए लिस्टेड था। पूरी खबर पढ़ेंउत्तराखंड में पराली जलाने पर रोक, जंगल में आग की घटनाओं के चलते फैसलाउत्तराखंड में फसलों की कटाई के बाद खेतों में बचने वाली पराली को जलाने पर बैन लगा दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के मुख्य सचिव राधा रतूरी को इस फैसले पर तत्काल एक्शन लेने के आदेश दिया हैं।उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रही जंगल में आग की घटनाओं को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आग से अब तक हजारों हेक्टेयर जंगल जलकर खाक हो गए हैं।खराब मौसम के कारण मणिपुर में सभी स्कूल-कॉलेज 7 मई तक बंदमणिपुर में भारी बारिश और ओलावृष्टि के कारण दो दिन के लिए सभी स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का फैसला किया गया है। शिक्षा विभाग के अधिकारी के मुताबिक, मणिपुर सरकार ने घोषणा की है कि खराब मौसम की स्थिति के कारण राज्य के सभी स्कूल और कॉलेज मंगलवार तक बंद रखे जाएंगे।5 मई को राज्य में भारी बारिश और ओलावृष्टि हुई। इसके कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है और कुछ लोग घायल हुए हैं। कई पेड़ उखड़ गए और घरों को भी नुकसान पहुंचा है।मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए लोगों से घरों में बने रहने की अपील की है। IMD ने 5 मई से अगले 24 घंटों के लिए मणिपुर सहित चार उत्तर पूर्वी राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।झारखंड में ED की रेड, मंत्री आलमगीर आलम के PS के नौकर के घर से मिला 25 करोड़ से ज्यादा कैशझारखंड के रांची में सोमवार (6 मई) की सुबह ED ने वीरेंद्र राम मामले में 9 जगहों पर रेड मारी है। झारखंड के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के PS संजीव लाल के घरेलू सहायक के ठिकाने से भारी मात्रा में कैश बरामद किया गया है। रकम 25 करोड़ के ज्यादा बताई जा रही है। ED ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फरवरी 2023 में वीरेंद्र के. राम को गिरफ्तार किया था। पूरी खबर पढ़ेंगाजियाबाद साइट 4 इंडस्ट्री एरिया में फैक्ट्री में आग लगी, फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके परउत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के साहिबाबाद साइट 4 इंडस्ट्री एरिया में 5 मई की रात एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। जानकारी मिलने के बाद दमकल की 18 गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी थीं।


Source: Dainik Bhaskar May 06, 2024 10:49 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */