खास बातें पीएम मोदी पर म्यूजिक डायरेक्टर का निशाना पीएम मोदी के संबोधन पर किया हमला उनके ट्वीट पर खूब रिएक्शन आ रहे हैंप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मंगलवार को महराष्ट्र के लातूर में लोगों को संबोधित किया. अब उनके इस संबोधन पर बॉलीवुड के मशहूर म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने हमला किया है. पीएम मोदी ने आगे कहा, मैं फर्स्ट टाइम वोटर्स (First Time Voters) को कहना चाहता हूं कि आप 18 साल के हो गए हैं और आप अपना पहला वोट देश के लिए दीजिए. https://t.co/IsSQJm3Gej — VISHAL DADLANI (@VishalDadlani) April 9, 2019म्यूजिक डायरेक्टर विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने लिखा: उन्होंने अभी पुलगामा कहा? इस तरह विशाल डडलानी (Vishal Dadlani) ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.
Source: NDTV April 09, 2019 14:15 UTC