राजनयिकों की शिकायत है कि खुफिया एजेंसियां उनका पीछा कर रहींभारत ने मामले को पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के सामने उठायाDainik Bhaskar Dec 22, 2018, 01:06 PM ISTइस्लामाबाद. पाकिस्तान में भारतीय राजनयिकों का उत्पीड़न हो रहा है। उन्हें नए गैस कनेक्शन नहीं दिए जा रहे। कई वरिष्ठ भारतीय अधिकारियों की इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुरक्षा में कमी के चलते इस महीने एक अनजान व्यक्ति भारतीय अफसर के घर में घुस गया था। सूत्रों ने बताया कि भारत ने इस मामले को पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के सामने उठाया है।राजनयिकों के मेहमानों को भी किया जा रहा परेशानबताया गया है कि राजनयिकों से मिलने वालों को भी पाक की खुफिया एजेंसियां परेशान कर रही हैं। आरोप है कि आईएसआई एजेंट्स सवाल-जवाब के बहाने मेहमानों को धमकियां दे रहे हैं। राजनायिकों की जासूसी भी बढ़ा दी गई है। एजेंट्स उनका हर जगह पीछा कर रहे हैं।पिछले महीने भी सामने आया था राजनयिकों के उत्पीड़न का मामलाभारत ने एक महीने पहले ही पाकिस्तान के डिप्टी हाई कमिश्नर सैयद हैदर शाह को तलब कर राजनयिकों के उत्पीड़न का मुद्दा उठाया था। दरअसल, ऐसी रिपोर्ट्स आई थीं कि पाक सरकार भारतीय राजनयिकों को लाहौर में सिख तीर्थयात्रियों से नहीं मिलने दे रहीं, जबकि सभी ने पहले ही पाक विदेश मंत्रालय से अनुमति ली थी।इससे पहले मार्च में भी भारतीय हाई कमीशन ने पाकिस्तान से राजनयिकों के उत्पीड़न का मामला उठाया था। भारत ने पत्र लिखकर डिप्टी हाई कमिश्नर, नेवी अफसर को परेशान किए जाने के मामलों की शिकायत की थी।
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 06:52 UTC