इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 2 चम्मच ही एलोवेरा (Aloe Vera) मिलाकर पेस्ट बना लें. पेस्ट को अच्छे से मिक्स करके इसे चेहरे पर 20 से 25 मिनट लगाकर रखने के बाद धोकर हटा लें. शरीर को डिटॉक्स करती हैं घर पर बनीं ये 5 ड्रिंक्स, सारी गंदगी निकल आती है बाहर, टॉक्सिंस का हो जाता है सफायाबेसन और दही - टैनिंग हटाने के लिए बेसन और दही का फेस पैक बनाकर लगाया जा सकता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्मच बेसन लेकर उसमें जरूरत के अनुसार दही मिला लीजिए जिससे सही कंसिस्टेंसी का फेस पैक तैयार हो सके. बेसन और खीरा - सूदिंग इफेक्ट्स वाले इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में बेसन लेकर उसमें खीरे का रस (Cucumber Juice) मिला लें.
Source: NDTV May 06, 2024 19:14 UTC