2018 की दिसंबर तिमाही में इंडिगो को 185.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ थाइंडिगो के बेड़े में 257 विमान शामिल, दिसंबर तिमाही में 12 एयरक्राफ्ट जोड़ेDainik Bhaskar Jan 27, 2020, 06:36 PM ISTनई दिल्ली. इंटरग्लोब एविएशन (इंडिगो) का मुनाफा अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 167.9% बढ़कर 496 करोड़ रुपए पहुंच गया। 2018 की दिसंबर तिमाही में 185.2 करोड़ रुपए का प्रॉफिट हुआ था। आय 25.5% बढ़कर 10,330.2 करोड़ रुपए रही। 2018 की दिसंबर तिमाही में 8,229.3 करोड़ थी। कंपनी ने सोमवार को तिमाही नतीजे घोषित किए।इंडिगो 84 शहरों में उड़ानें संचालित कर रहीइंडिगो की प्रति किलोमीटर उड़ान पर रेवेन्यू को दर्शाने वाली यील्ड 1.2% बढ़कर 3.88 रुपए रही। दिसंबर के आखिर तक इंडिगो के बेड़े में 257 विमान शामिल थे। दिसंबर तिमाही में एयरलाइन ने 12 एयरक्राफ्ट जोड़े। इंडिगो 23 विदेशी उड़ानों समेत कुल 84 शहरों के लिए उड़ानें संचालित कर रही है।फ्लाइट कैंसिलेशन रेट सिर्फ 1.13 फीसदीइंडिगो का कहना है कि चार प्रमुख शहरों में उसकी ऑन टाइम परफॉर्मेंस 72.1% रही। यह अन्य एयरलाइन्स के मुकाबले सबसे ज्यादा है। इंडिगो की फ्लाइट कैंसिलेशन रेट सिर्फ 1.13% है।एयरलाइन के सीईओ रॉन्जॉय दत्ता का कहना है कि जिस तरह हम अपने नेटवर्क को बढ़ा रहे हैं, उससे मैं उत्साहित हूं। ग्राहकों को ज्यादा विकल्प देने के लिए हम बड़े और छोटे शहरों को जोड़ रहे हैं।रॉन्जॉय दत्ता बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिलसीईओ के साथ वे पूर्णकालिक निदेशक भी होंगे। इस पद पर उनकी नियुक्ति 27 जनवरी 2020 से 23 जनवरी 2024 तक के लिए होगी। दत्ता पिछले साल 24 जनवरी को इंडिगो के सीईओ बने थे।
Source: Dainik Bhaskar January 27, 2020 13:07 UTC