Hindi NewsLocalUttar pradeshBalliaSP Leader Ram Govind Chaudhary Visit Ballia, Lok Sabha Election News, Bhaskar News'देश में नफरत और अलगाव की खेती कर रही सरकार': सपा नेता बोले-जनता केंद्र सरकार को हराने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही थीबलिया 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकबलिया में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जब जनता की अपेक्षा के विपरीत सरकार कार्य करने लगे, लोकतंत्र को जब तानाशाही सरकार कुचलने लगे तब इसी माटी के लाल लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने कहा था जनता को यह अधिकार मिलनी चाहिए कि वह सत्ता की कुर्सी से उतार कर फेंक सके।उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान पर संकट के बादल मंडरा रहे
Source: Dainik Bhaskar May 11, 2024 22:09 UTC