दावा / कांग्रेस ने अमेजन की रसीद शेयर कर लिखा- हमने मोदीजी को संविधान की कॉपी भेजी, पर उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं - News Summed Up

दावा / कांग्रेस ने अमेजन की रसीद शेयर कर लिखा- हमने मोदीजी को संविधान की कॉपी भेजी, पर उन्हें इसमें दिलचस्पी नहीं


कांग्रेस ने रसीद ट्वीट की, इसमें संविधान की प्रति का मूल्य 170 रु. और पेमेंट मोड 'पे ऑन डिलिवरी'कांग्रेस ने कहा था- मोदीजी संविधान आप तक पहुंच रहा है, देश के विभाजन से वक्त मिले तो पढ़ लीजिएगाDainik Bhaskar Jan 27, 2020, 08:16 PM ISTकांग्रेस ने सोमवार को दावा किया कि पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संविधान की कॉपी भेजी, लेकिन उन्हें इसमें कोई दिलचस्पी नहीं। कांग्रेस ने ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की एक रसीद 'रिटर्निंग टू सेलर' शेयर कर लिखा कि हमने प्रधानमंत्री को संविधान की कॉपी का स्पेशल पैकेज भेजा था, लेकिन वह लौट आया।इससे पहले 26 जनवरी को कांग्रेस ने ट्वीट में लिखा था- डियर प्रधानमंत्रीजी संविधान आप तक जल्द पहुंच रहा है। जब आपको देश के विभाजन से वक्त मिल जाए, तो आप इसे पढ़ लीजिएगा। जो रसीद कांग्रेस ने शेयर की है, उसमें संविधान की कॉपी का मूल्य 170 रुपए है और इसका पेमेंट मोड 'पे ऑन डिलिवरी' है।कांग्रेस ने इस पैकेज डिलिवरी के 26 और 27 जनवरी के स्क्रीन शॉट शेयर किए। 27 जनवरी को जो स्क्रीन शॉट शेयर किया है, उसमें लिखा है कि आपका पैकेज विक्रेता को वापस भेजा जा रहा है। या तो इसे डिलिवरी एड्रेस पर लेने से मना कर दिया गया है या फिर ऑर्डर कैंसल कर दिया गया है।कांग्रेस ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, महासचिव प्रियंका गांधी का एक वीडियो भी शेयर किया है। यह वीडियो हाल में राजघाट पर किए गए प्रदर्शन का है, जिसमें ये नेता संविधान की प्रस्तावना पढ़ रहे हैं। कांग्रेस ने संविधान के कुछ हिस्सों को भी ट्वीट किया और कहा कि यह नागरिकता कानून को लेकर छिड़े विवाद से ताल्लुक रखते हैं।


Source: Dainik Bhaskar January 27, 2020 13:20 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */