बाइक से आए बदमाश ने दिल्ली मोड़ के पास एनएच 57 पर किया हमलापहले कार को ओवरटेक किया फिर सामने से 6-7 गोली मारींDainik Bhaskar Dec 22, 2018, 01:42 PM ISTदरभंगा. दरभंगा के रानीपुर में शनिवार सुबह बाइक सवार बदमाश से सरेराह कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक का नाम कुसेश प्रसाद शाही था। वह एसके शाही कंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिक थे। दो दिन में बिहार में बड़े व्यापारी की हत्या का यह दूसरा मामला है। बृहस्पतिवार को दवा व्यापारी गुंजन खेमका की गोली मारकर हत्या की गई थी।कुसेश सुबह अपने घर से ऑफिस जाने के लिए निकले थे। दरभंगा शहर के दिल्ली मोड़ के पास एनएच 57 पर बाइक सवार अपराधी ने उनकी कार को ओवरटेक किया और सामने से 6-7 गोली मार दी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी भाग गया। आसपास के लोगों ने गंभीर रूप से घायल कुसेश को दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान कुसेश की मौत हो गई।दरभंगा की एसएसपी गरिमा मलिक ने कहा कि मामले की जांच के लिए एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हमलोग जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करेंगे।
Source: Dainik Bhaskar December 22, 2018 06:54 UTC