जानिए, गायक अदनान सामी को पद्मश्री देकर सरकार ने कैसे भारत समेत पूरी दुनिया को दिया अहम संदेश - News Summed Up

जानिए, गायक अदनान सामी को पद्मश्री देकर सरकार ने कैसे भारत समेत पूरी दुनिया को दिया अहम संदेश


जानिए, गायक अदनान सामी को पद्मश्री देकर सरकार ने कैसे भारत समेत पूरी दुनिया को दिया अहम संदेशनई दिल्‍ली, जेएनएन। इस बार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्‍या पर 7 हस्तियों को पद्म विभूषण, 16 हस्तियों को पद्म भूषण और 118 हस्तियों को पद्मश्री पुरस्‍कार दिया गया। इन हस्तियों में 19 मुसलमान शामिल हैं। चूंकि देश में CAA और NRC को लेकर प्रदर्शन हो रहा है, ऐसे में यह सवाल उठना स्‍वाभाविक है कि क्‍या देश में मुसलमानों को उत्‍पीड़न होता है? क्या यही नया भारत है? सामी ने दिया जवाबजयवीर के इस कमेंट पर अदनान सामी ने जवाब देते हुए कहा है- 'ओ बच्चे, क्या आपने अपना दिमाग 'किलियरेंस सेल' या 'सेकेंड हैंड स्टोर' से लिया है क्या? क्या बर्केले में ये पढ़ाया गया है कि एक बेटे को उसके माता-पिता के कामों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए या दंडित किया जाना चाहिए? क्या आपने लॉ स्कूल में ये सीखा है?


Source: Dainik Jagran January 27, 2020 13:48 UTC



Loading...
Loading...
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */