वहीं, लगातार पेट्रोल-डीजल,सीएनजी से लेकर दूध,सब्जी,मसाले समेत कई खाद्य पदार्थ,यहां तक की गेहूं के दामों में भी बढ़ोतरी देखने को मिली है. अब जाकर खबर आ रही है कि गेहूं पिसवाना भी आम जनता के लिए मंहगा पड़ने वाला है. गेहूं के दाम बढ़ने के बाद अब इसे पिसवाना भी मंहगा हो गया है. गेहूं के साथ-साथ ज्वार,बाजरा,मक्का और दाल आदि की पिसाई की दरें भी बढ़ गई हैं. जैसा की सबको पता है कि देश के सबसे प्रमुख गेहूं मंडियों में से एक मध्य प्रदेश के इंदौर में है.
Source: Dainik Jagran April 07, 2022 09:43 UTC