राष्ट्रीय: मप्र में बिजली कंपनी ने किया लाइनमैनों का सम्मान

जबलपुर, 4 मार्च (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की अति उच्च दाब विद्युत व्यवस्था एवं भरोसेमंद विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित रखने वाले लाइनमैन काे राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस पर सम्मानित किया गया। जबलपुर मुख्यालय सहित एम.पी. ट्रांस्को के 40 ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित कर लाइनमैनों को सम्मानित किया गया और सभी ने जीरो हार्म थीम पर सुरक्षा की शपथ ली।लाइनमैन दिवस पर प्रबंध संचालक सुनील तिवारी ने कहा कि एमपी ट्रांसको के लाइनमैन न सिर्फ स्वयं सुरक्षित वातावरण में कार्य करें, बल्कि यदि कोई खामी उन्हें दिखाई देती है तो उसे तत्काल इंगित करें और कंपनी में सुरक्षित कार्यशैली स्थापित करने में अपनी सहभागिता करें।तिवारी ने लाइनमैन दिवस पर अपने संदेश में कहा, "हमारे लाइनमैन साथी संपूर्ण मनोयोग से जटिल भौगोलिक एवं विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौती को सहज भाव से स्वीकार करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।"उन्होंने कहा कि इन सभी लाइनमैन साथियों के समर्पण भाव के कारण ही एमपी ट्रांसको देश की अग्रणी पारेषण कंपनी के तौर पर जगह बना सकी है।अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

March 04, 2024 20:16 UTC


फिरोजाबाद में प्लाट पर कब्जे को लेकर पथराव, VIDEO: दोनों पक्षों से 4 लोग घायल, पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर हिरासत में लिया - Firozabad News

Hindi NewsLocalUttar pradeshFirozabadStone Pelting Over Occupation Of Plot In Firozabad, VIDEOफिरोजाबाद में प्लाट पर कब्जे को लेकर पथराव, VIDEO: दोनों पक्षों से 4 लोग घायल, पुलिस ने सभी का मेडिकल कराकर हिरासत में लियाफिरोजाबाद 1 दिन पहलेकॉपी लिंकजमीनी विवाद में दो पक्षों में जमकर पथरावा हुआ।फिरोजाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र में खाली प्लाट पर अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इससे मोहल्ले में भगदड़ मच गई। इस दौरान मारपीट और पथराव में दोनों पक्ष से चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराया है।शिकोहाबाद नगर के मोहल्ला शिव नगर रहचटी में निशा देवी पत्नी

March 04, 2024 18:48 UTC


बकरियों की प्रमुख स्वदेशी नस्लें, जानें उनका चयन व डिवर्मिंग (कृमिनाशक) एवं टीकाकरण प्रबंधन

यह छोटे कद की होती है व इसके वयस्क नर का वजन लगभग 18 से 20 किलोग्राम होता है जबकि मादा का वजन 15 से 18 किलोग्राम होता है. पंजाब से लगे पाकिस्तान के क्षेत्रों में भी इस नस्ल की बकरियों की उन्नत बकरियाँ उपलब्ध है. यह छोटे कद की होती है परन्तु इसका शरीर का गठीला होता है. उन्हें पेंडुलस के रूप में वर्णित किया गया है, नीचे की ओर झुके हुए, पत्ती के आकार के होते हैं. बकरियों को कब और कैसे बेचें :बकरियों का मूल्य निर्धारण वजन के हिसाब से करेंl छोटे एवं मध्यम नस्ल की बकरी बेचने का उत्तम समय 6-9 महीना एवं बड़े नस्ल का 7-12 महीना.

March 04, 2024 13:41 UTC


Suryakumar Yadav Wife: सूर्यकुमार यादव की पत्नी के समाने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल, देखें तस्वीरें

Suryakumar Yadav Wife: सूर्यकुमार यादव की पत्नी के समाने बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस फेल, देखें तस्वीरेंSuryakumar Yadav Wife: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव की पत्नी का नाम है देविशा शेट्टी जी की इन दिनों सोशल मीडिया में काफी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि यह खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या और मलाइका अरोरा को भी टक्कर देती है।साथ ही यह भी कहा गया है कि इनकी वाइफ सादगी में भी बिल्कुल कयामत लगती है।भारतीय क्रिकेटर सूर्य कुमार यादव इन दिनों सुर्खियों में हैं। वह भारतीय टीम के बल्लेबाज हैं।29 मई 2016 को देविशा शेट्टी और सूर्यकुमार शादी के बंधन में बंध गए। दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत है। सूर्यकुमार यादव अक्सर पत्नी के साथ अपनी फोटो शेयर करते रहते हैं।देविशा मूल रूप से दक्षिण भारतीय हैं, लेकिन उनका जन्म मुंबई में हुआ। यहीं से उन्होंने अपनी पढ़ाई पूरी की। देविशा ने मुंबई के पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड एकोनॉमिक्स से स्नातक की डिग्री ली।इसी कॉलेज में उनकी मुलाकात सूर्यकुमार यादव से हुई।दोनों कॉलेज में पहले दोस्त बने फिर इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 2016 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। सूर्यकुमार की शादी में उनके करीबी दोस्त और कुछ रिश्तेदार ही शामिल हुए थे।

March 04, 2024 12:55 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */