The Nayab Singh Saini government in Haryana on Wednesday won the confidence motion in the Assembly here through a voice vote. A two-hour discussion took place on the motion. The Jannayak Janata Party (JJP) had issued a whip, asking its 10 legislators to remain absent from the House during voting on the confidence motion. However, when the issue of trust vote was taken up, five of its MLAs left the House. In the 90-member state assembly, the BJP has 41 MLAs and it also enjoys the support of six of the seven independents as well as of lone Haryana Lokhit Party MLA Gopal Kanda.
Source:Economic Times
March 13, 2024 10:03 UTC
प्रेट्र, नई दिल्ली। अजय कुमार रेड्डी और नकुल बडनायक के अर्धशतकों की मदद से भारतीय पुरुष दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम ने मंगलवार को दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलंका को 134 रन से हराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 273 रन बनाए। रेड्डी ने 26 गेंदों में 84 रन की पारी खेली, जबकि बडनायक ने 46 गेंदों में 65 रन बनाए। भारत की ओर से अपना पहला मैच खेल रहे गुडाडप्पा ने भी 48 रन का योगदान दिया।भारतीय टीम ने दर्ज की धमाकेदार जीतकरनैल सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में श्रीलंका की टीम चार विकेट पर 139 रन ही बना पाई। भारत ने इस तरह से पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। तीसरा मैच इसी मैदान पर बुधवार को खेला जाएगा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही, लेकिन सुनील और गुडाडप्पा ने तीसरे विकेट के लिए 47 रन जोड़कर टीम को संभाला। इसके अलावा रेड्डी और बडनायक ने चौथे विकेट के लिए 128 रन की साझेदारी की।
Source:Dainik Jagran
March 13, 2024 09:57 UTC
In such an eventuality, the Congress may field Suraj Hegde, the grandson of former chief minister Devraj Urs from the constituency, informed sources told The New Indian Express. Hegde is vice-president of Karnataka Pradesh Congress Committee (KPCC), vice-chairman of the Guarantee Implementation Authority, Karnataka, and a member of the Indian National Congress election screening committee for Maharashtra, Andhra Pradesh, Odisha, Goa, and Andaman and Nicobar Islands. According to BJP sources, the party may drop Simha - a two-time MP- because of various reasons, including the controversy around the recent Parliament security breach. “The Congress is waiting for the BJP to roll out its second list and if they announce Yaduveer’s name from the Mysuru-Kodagu seat then they may field Hegde against him. The Congress has also been considering names of Vokkaliga candidates-- party spokesperson M Lakshmana and DCC president Vijaykumar for the Mysuru-Kodagu seat.
Source:Indian Express
March 13, 2024 08:56 UTC
पीटीआई, वाशिंगटन। अमेरिका में भारतवंशी समुदाय ने भारत में सीएए लागू किए जाने पर खुशी जाहिर की है। अमेरिकी हिंदू समूहों का मानना है कि भारत में सोमवार को अधिसूचित नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) अमेरिका में धार्मिक शरणार्थियों के लिए लागू लाडेनबर्ग संशोधन को प्रतिबिंबित करता है।भारतीय संसद से दिसंबर 2019 में पारित और सोमवार को अधिसूचित सीएए के तहत केंद्र सरकार पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से धर्म के आधार पर उत्पीड़न का शिकार होने के कारण 31 दिसंबर, 2014 से पहले भारत आए गैर-मुस्लिम प्रवासियों को नागरिकता प्रदान कर सकेगी।अमेरिका में हिंदुओं के संगठन ने जताई खुशीसमाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन (एचएएफ) की कार्यकारी निदेशक सुहाग शुक्ला ने कहा, "भारत में लंबे समय से लंबित सीएए कुछ अत्यंत असहाय शरणार्थियों की रक्षा करता है। यह उन्हें वह मानवाधिकार प्रदान करता है, जिनसे उन्हें वंचित कर दिया गया था। यह उन्हें अपने जीवन का पुनर्निर्माण करने के लिए आवश्यक नागरिकता का स्पष्ट और त्वरित मार्ग प्रदान करता है।"एचएएफ ने एक बयान में कहा कि सीएए किसी भी भारतीय नागरिक के अधिकारों में बदलाव नहीं करता।सीएए के नियम तत्काल प्रभाव से लागूनियमों के अनावरण के साथ, मोदी सरकार अब तीन देशों के सताए हुए गैर-मुस्लिम प्रवासियों - हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारतीय राष्ट्रीयता प्रदान करना शुरू कर देगी। बता दें कि इसके नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।यह भी पढ़ें: 'हमने कहा था...', CAA लागू होने पर पहली बार बोले अमित शाह, कांग्रेस को दिखाया आईनाअमित शाह ने किया पोस्टअधिनियम लागू होने के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, "मोदी सरकार ने आज नागरिकता (संशोधन) नियम, 2024 को अधिसूचित किया। ये नियम अब पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में धार्मिक आधार पर प्रताड़ित अल्पसंख्यकों को हमारे देश में नागरिकता प्राप्त करने में सक्षम बनाएगा। इस अधिसूचना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने एक और प्रतिबद्धता पूरी की है और उन देशों में रहने वाले हिंदुओं, सिखों, बौद्धों, जैनियों, पारसियों और ईसाइयों के लिए हमारे संविधान निर्माताओं के वादे को साकार किया है।"यह भी पढ़ें: CAA Online Portal: भारतीय नागरिकता के लिए यहां और ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई, सरकार ने लॉन्च की वेबसाइट
Source:Dainik Jagran
March 13, 2024 08:46 UTC
Chhatarpur News: देवर ने शादी के बाद भाभी को दिया ऐसा गिफ्ट कि मच गया हड़कंप, पुलिस ने किया गिरफ्तारChhatarpur News: छतरपुर में देवर ने अपनी भाभी को कट्टा गिफ्ट किया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।गिफ्ट से मचा हड़कंपHighLights देवर ने भाभी को कट्टा किया गिफ्ट सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल पुलिस ने आरोपितों को किया गिरफ्तारChhatarpur News नईदुनिया प्रतिनिधि, छतरपुर। , छतरपुर। इंटरनेट मीडिया पर अपनी भाभी को अवैध हथियार उपहार में देने वाला देवर पुलिस ने पकड़ लिया है। उसने हवैध हथियार देते हुए इंटरनेट मीडिया पर अपनी फोटो प्रसारित की थी। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और देवर को दबोच लिया।मंगलवार को अवैध हथियार गिफ्ट करने वाले मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी द्वारा पुलिस टीम गठित कर जांच कर सख्त कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया। जांच में यह सामने आया कि ग्राम कतरवारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र का यह व्यक्ति अपनी नव विवाहित भाभी को भेंट करते हुए अवैध हथियार के साथ में फोटो खिंचवाई और इंटरनेट मीडिया पर फोटो अपलोड की गई है।कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद सिविल लाइन टीम थाना आरोपी की तलाश में जुट गई। दरमियानी रात्रि करीब 1:00 बजे मुखबिर के बताए स्थान अनुसार देवी जी के मंदिर के पास ग्राम कतरवारा में उक्त हुलिया के जैसा एक व्यक्ति मिला, जिसकी तलाश ली गई। आरोपित के पास से कट्टा और जिंदा कारतूस 315 बोर मिला, जितसे जब्त कर लिया गया।
Source:Dainik Jagran
March 13, 2024 08:40 UTC
अरविंद शर्मा, नई दिल्ली। आम चुनावों में जब भी वोटिंग प्रतिशत बढ़ता है तो अनुमान लगाया जाता है कि सत्ता के खिलाफ आक्रोश है और सरकार बदलने वाली है। कम वोटिंग पर तर्क अलग रहता है। माना जाता है कि वोटरों को सरकार से ज्यादा मतलब नहीं रह गया है। वे उदासीन और यथास्थितिवादी हो गए हैं। जो चल रहा है वह चलता रहेगा।लेकिन भारत के संसदीय चुनावों का इतिहास बताता है कि कम या अधिक वोट के परिणाम मिले-जुले ही आते रहे हैं। न बदलाव की आहट और न ही यथास्थिति का संकेत। आजादी के बाद वोट प्रतिशत में उतार-चढ़ाव के बावजूद बार-बार कांग्रेस की ही सरकार बनती रही। बाद के वर्षों में भी कोई तय पैमाना नहीं रहा।वोटिंग प्रतिशत बढ़ने पर भी नहीं हुआ बदलावजहां 2009 के आम चुनाव में 58.21 प्रतिशत वोट पड़े थे, जो 2014 में लगभग आठ प्रतिशत से ज्यादा बढ़कर 66.44 प्रतिशत हो गया। इसे बदलाव की लहर बताया गया, लेकिन 2019 के चुनाव में भी लगभग तीन प्रतिशत बढ़कर 67.40 प्रतिशत वोट पड़े। किंतु कोई परिवर्तन नहीं हुआ। सरकार एनडीए की ही बनी।कम वोट में भी बदली सरकारइसी तरह वर्ष 1999 की तुलना में 2004 में करीब दो प्रतिशत कम वोटिंग हुई। फिर भी सरकार बदल गई थी। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में इस बार 72.81 प्रतिशत वोट पड़े थे। लगभग इतना ही वोट 72,13 प्रतिशत 2018 में भी पड़े थे। दोनों चुनावों में वोट प्रतिशत में कोई खास अंतर नहीं आया, फिर भी सरकार बदल गई।स्पष्ट है कि वोट प्रतिशत के घटने या बढ़ने का कोई एक निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। एकबारगी वोटिंग का ग्राफ सात प्रतिशत से ऊपर चला जाता है तो परिणाम भी अछूता नहीं रह पाता। सच्चाई यह भी है कि संसदीय चुनावों की तुलना में विधानसभा चुनावों में ज्यादा वोट पड़ते हैं।राजनीतिक विश्लेषक अभय कुमार वोट प्रतिशत में वृद्धि के कई कारण बताते हैं, जिसमें वोटिंग सिस्टम में सुधार प्रमुख है। अभय कहते हैं कि ईवीएम ने प्रक्रिया को आसान बना दिया है। पहले बूथों पर लंबी कतारें लगती थीं। मौसम विपरीत हो तो लोग घरों से निकलते भी नहीं थे। किंतु अब मिनटों में वोट पड़ जाते हैं, जिससे वोट प्रतिशत बढ़ रहा है।जागरूक हो गया है वोटरप्रशासन की सख्ती के चलते सुरक्षा बढ़ी है। इससे वोटर बेखौफ बूथों तक पहुंचने लग हैं। आजादी के बाद देश में पहले आम चुनाव में 46 प्रतिशत वोट पड़े थे, जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 67 प्रतिशत वोट पड़े। दोनों में 21 प्रतिशत का अंतर है, जो दर्शाता है कि मतदाताओं में धीरे-धीरे जागरूकता आ रही है।चुनाव से जुड़ी और हर छोटी-बड़ी अपडेट के लिए यहां क्लिक करेंसक्रियता से बढ़ जाता है वोटिंग प्रतिशतमतदान से पहले प्रत्येक दल और प्रत्याशी का प्रयास होता है कि उनके समर्थक ज्यादा से ज्यादा घरों से निकलें। जमकर वोट करें। इसके लिए वे तरह-तरह के हथकंडे भी अपनाते हैं। निर्वाचन आयोग भी जागरूकता अभियान चलाता है। आयोग मानकर चलता है कि सौ प्रतिशत मतदान नहीं होता। पांच-दस प्रतिशत लोग अपने गृह क्षेत्र से बाहर रहते हैं।ऐसे में 70 प्रतिशत वोटिंग को भी आयोग 80-82 प्रतिशत मान लेता है। हाल के चुनावों में भाजपा के पन्ना प्रमुख एवं बूथ प्रबंधन के अन्य तरीकों ने भी वोट प्रतिशत को बढ़ाया है, क्योंकि जवाब में दूसरे दल भी उसी अनुरूप अपने वोटरों को बूथों तक आने के लिए प्रेरित करते हैं।'मेरा पावर वोट' अभियान से जुड़ी खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करेंमौसम का भी फर्क पड़ता है। गर्मी-ठंडी या तेज बारिश से मतदान कम हो सकता है। मौसम अगर बढ़िया है तो बूथों पर लंबी कतार लगी दिखती है।देखें पिछले कुछ लोकसभा चुनावों का वोटिंग प्रतिशत-वर्ष - वोट (प्रतिशत) - सरकार2019 : 67.40 : एनडीए2014 : 66.40 : एनडीए2009 : 58.21 : यूपीए2004 : 58.07 : यूपीए1999 : 59.99 : एनडीए1998 : 61.97 : एनडीए1996 : 57.94 : संयुक्त मोर्चाये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: पुरानी डगर पर डगमगाती साइकिल, क्या अखिलेश PDA फॉर्मूला से पकड़ पाएंगे सियासी रफ्तार? ये भी पढ़ें- चुनावी जंग में 'जीविका दीदी' कराएंगी जय-जय; मान-मनुहार में जुटे दिग्गज, किसकी झोली में गिरेंगे करोड़ों वोट?
Source:Dainik Jagran
March 13, 2024 08:09 UTC
NEW DELHI: India's industrial output growth, as measured by the Index of Industrial Production (IIP), slowed to 3.8% in January this year from 4.2% in December 2023 owing to poor show by the manufacturing sector. The data also shows that the December IIP was revised upwards to 4.2% following a revision of core sector growth to 4.9% from 3.8%. These sectors constitute 40% of the IIP and serve as a key indicator to industrial growth trends. In January 2023, industrial output had grown 5.8%. According to Aditi Nayar, chief economist of ICRA, the IIP growth is likely to remain at 3-4% in February.
Source:Indian Express
March 13, 2024 07:35 UTC
Manufacturing slowed down industrial growth in January as headline number based on Index of Industrial Production (IIP) slipped to 3.8 per cent in January as against 4.2 per cent in December. At the 2-digit level, 13 industries had a production level higher than the pre-Covid period. grew in the range of 5.7-13.8 per cent y-o-y in February 2024. According to him, infrastructure and construction goods, the primary driver of IIP growth this year, moderated in January reflecting government capital expenditure. Uneven global growth could also restrict export recovery,” he said while adding that GDP growth estimated to slow to 6.8 per cent next fiscal from 7.6 per cent in this fiscal.
Source:The Hindu
March 13, 2024 06:49 UTC
NEW DELHI: The Supreme Court will hear the appeal of AAP leader and Rajya Sabha member, Sanjay Singh. This appeal challenges a decision by the Delhi High Court that refused him bail in connection with the alleged Delhi excise policy scam, implicating him in a money laundering case. The Enforcement Directorate (ED)’s legal representative informed the Supreme Court that a response to Singh’s appeal is prepared and will be submitted shortly. Previously, on February 26, the Supreme Court had directed the ED to respond to Singh’s petition. The Delhi High Court had earlier refused Singh bail, citing initial evidence of his involvement in criminal activities.
Source:Indian Express
March 13, 2024 06:49 UTC
US: Joe Biden, Donald Trump clinch presidential nominations, set for first presidential rematch since 1956The last presidential rematch came in 1956 when Republican President Dwight D Eisenhower again defeated Adlai Stevenson, the Democratic opponent he had four years prior. US President Biden and his predecessor Donald Trump have clinched their parties' presidential nomination, setting the stage for a 2020 rematch during the November elections. It would be the first presidential rematch since 1956. Donald Trump is a threat to our democracy and our fundamental freedoms,” she said. “Donald Trump is running a campaign focused on revenge, retribution, and his own self-interest.
Source:dna
March 13, 2024 05:36 UTC
रायटर, वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के ऊर्जा दूत और वैश्विक बुनियादी ढांचे के सलाहकार एमोस होचस्टीन ने मंगलवार को बताया कि अमेरिका कम कीमतों पर रूसी दिलाने के लिए बातचीत करने में भारत की मदद करने की कोशिश कर रहा है।गत माह मास्को द्वारा यूक्रेन पर आक्रमण करने के दो वर्ष पूरे होने पर वाशिंगटन ने रूस के प्रमुख टैंकर समूह सोवकाम्फ्लोट पर प्रतिबंध लगाए थे। इससे रूस से तेल के सबसे बड़े खरीदार भारत के समक्ष संकट खड़ा हो गया।भारतीयों को बेहतर कीमतों पर बातचीत करने की कोशिशहोचस्टीन ने एक सम्मेलन से इतर कहा कि मेरा लक्ष्य इसे बाजार से हटाना नहीं है। मैं इन टैंकरों, क्रूड और उत्पाद को बाजार से बाहर लेने के बारे में नहीं सोच रहा हूं। मैं टैंकरो को अलग दिशा में ले जाने के लिए मजबूर कर भारतीयों को बेहतर कीमतों पर बातचीत करने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि भारतीय समझते हैं कि हम क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। दुनिया के शीर्ष ऊर्जा उत्पादक रूस पर पश्चिमी प्रतिबंधों ने वैश्विक तेल बाजार को स्थानांतरित कर दिया। इस कारण रूस को यूरोप में पारंपरिक ग्राहकों से दूर भारत और चीन में नए ग्राहकों को तेल बेचने पर मजबूत होना पड़ा।यह भी पढ़ें- Asif Ali Zardari: पाकिस्तान की आर्थिक तंगी से परेशान हुए नए राष्ट्रपति जरदारी, वेतन नहीं लेने का किया फैसला
Source:Dainik Jagran
March 13, 2024 05:25 UTC
March 13, 2024 02:57 am | Updated 07:49 am IST - GenevaMore children have been reported killed in the war raging in Gaza than in four years of conflict around the world, the head of the UN agency for Palestinian refugees said on March 12. The number of children reported killed in just over 4 months in #Gaza is higher than the number of children killed in 4 years of wars around the world combined," Philippe Lazzarini said on X, formerly Twitter. Also read | Children fall to hunger in Gaza as Israeli siege cuts off suppliesHis post referenced United Nations numbers showing that 12,193 children had been killed in conflicts worldwide between 2019 and 2022. "This war is a war on children. Israel's retaliatory bombardment and ground offensive have killed 31,184 Palestinians in Gaza, mostly women and children, according to the territory's health ministry.
Source:The Hindu
March 13, 2024 05:18 UTC
Meet Mukesh Ambani, Nita Ambani's daughter, Isha Ambani's mother-in-law, she is a scientist who...She has served as the first woman President of India’s Apex Chamber of Commerce and earned esteemed positions such as membership on the Harvard Board of Overseers and Dean’s Advisor to Harvard Business School and Public Health. Swati Piramal, a renowned Indian scientist and industrialist, born on March 28, 1956, has dedicated her life to healthcare, focusing on public health and innovation. She pursued her medical degree from Mumbai University in 1980 and furthered her studies at the Harvard School of Public Health, obtaining a master's degree in 1992. Married to Ajay Piramal, Chairman of Piramal Group, Piramal balances her professional endeavours with family life. Her son Anand Piramal is married to Isha Ambani, daughter of businessman Mukesh Ambani and Nita Ambani.
Source:dna
March 13, 2024 05:16 UTC
Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Haryana BJP JJP Alliance | Jaisalmer Tejas Fighter Jet Crash| Lok Sabha Election Congress Candidates 2nd Listमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: नायब सैनी हरियाणा के 11वें CM बने; जैसलमेर में तेजस क्रैश; कोहली टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं1 दिन पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर हरियाणा की रही, यहां लोकसभा चुनाव से पहले नए CM ने शपथ ली। एक खबर राजस्थान में हुए 'भारत शक्ति युद्धाभ्यास' की रही, इसमें हिस्सा ले रहा तेजस फाइटर जेट जैसलमेर में क्रैश हो गया।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुजरात और असम में 1.25 लाख करोड़ की तीन सेमीकंडक्टर प्रोजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। WPL (विमेंस प्रीमियर लीग) में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबला होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. हरियाणा के 11वें CM बने नायब सिंह सैनी, 5 मंत्रियों ने शपथ ली, सैनी ने खट्टर के पैर छुएहरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने चंडीगढ़ के राजभवन में नायब सिंह सैनी को हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई।कुरुक्षेत्र से भाजपा सांसद नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। राज्य में BJP और जननायक जनता पार्टी (JJP) का गठबंधन टूटने के बाद मनोहर लाल खट्टर ने CM पद से इस्तीफा दिया था। 10 विधायकों वाली जननायक जनता पार्टी लोकसभा चुनाव के लिए हरियाणा की 1 से 2 सीटें मांग रही थी, वहीं भाजपा राज्य की सभी 10 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है। यही गठबंधन में फूट की वजह बनी।खट्टर को रिप्लेस करने की वजह: खट्टर 10 साल से हरियाणा के CM थे, ऐसे में उन्हें लेकर एंटी इनकंबेंसी का डर था। शिवराज चौहान की तरह मोदी सरकार उन्हें भी केंद्र में ले जाना चाहती है।CM सैनी बोले- सभी 10 लोकसभा सीटें जीतेंगे: नायब सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है, उस पर 100 फीसदी खरा उतरूंगा। बड़ी जिम्मेदारी मिली है। सूबे की सभी 10 लोकसभा सीटों पर भाजपा के उम्मीदवार जीतेंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में 43 नाम, नकुलनाथ छिंदवाड़ा और वैभव गहलोत जालोर से लड़ेंगेकांग्रेस ने 43 लोकसभा उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी की है। असम से 12, मध्य प्रदेश और राजस्थान से 10-10, गुजरात से 7, उत्तराखंड से 3 और दमन-दीव से एक प्रत्याशी को टिकट मिला है। मध्यप्रदेश के पूर्व CM कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से, राजस्थान के पूर्व CM अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को जालोर से टिकट दिया गया है।अब तक 82 कैंडिडेट्स घोषित: कांग्रेस ने 8 मार्च को पहली लिस्ट में 39 नामों का ऐलान किया था। अब तक 82 नामों का ऐलान कर चुकी है। दूसरी लिस्ट में 76.7% उम्मीदवारों की उम्र 60 साल से कम है। SC-ST-OBC कैटेगरी के उम्मीदवार भी 76.7% ही हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें...3. कोहली टी-20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो सकते हैं, रिपोर्ट्स में दावा- IPL आखिरी मौकाविराट कोहली टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी जाने वाली भारतीय टीम से बाहर हो सकते हैं। यह दावा द टेलीग्राफ ने सूत्रों के हवाले से किया है। इसके मुताबिक, कोहली अगर IPL के मौजूदा सीजन में बेहतर प्रदर्शन करते हैं, तो उन्हें टीम में रखने के बारे में विचार किया जा सकता है। वह पिछले 2 महीने से ब्रेक पर हैं। कोहली ने टी-20 वर्ल्ड कप में 131.30 की स्ट्राइक रेट से 1141 रन बनाए हैं।टीम में कोहली की जगह कौन लेगा: कोहली के टीम में न होने की स्थिति में सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल और रिंकू सिंह उनकी जगह ले सकते हैं। वह इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे। उन्होंने निजी कारणों का हवाला देकर छुट्टी ली थी। कोहली ने आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 17 जनवरी को अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. जैसलमेर में तेजस फाइटर जेट क्रैश, पोकरण में 'भारत शक्ति' युद्धाभ्यास में शामिल थाराजस्थान के पोकरण में हुए 'भारत शक्ति युद्धाभ्यास' में शामिल तेजस फाइटर जेट जैसलमेर में क्रैश हो गया। यह विमान जैसलमेर शहर से 2 किमी दूर एक हॉस्टल पर गिरा। पायलट ने खुद को सुरक्षित इजेक्ट कर लिया। ‘भारत शक्ति युद्धाभ्यास’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत सेना के बड़े अधिकारी शामिल हुए। हादसा पोकरण से करीब 100 किमी दूर हुआ।पहली बार तेजस के साथ हादसा: 23 साल में पहली बार तेजस क्रैश हुआ है। स्वदेश में विकसित तेजस ने 2001 में पहली बार टेस्ट फ्लाइट के लिए उड़ान भरी थी। उस समय देश के प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी थे। 2003 में वाजपेयी ने ही इसे ‘तेजस’ नाम दिया था। हालांकि, तेजस 1983 में बनना शुरू हो गया था। 2016 में पहली बार दो तेजस विमानों को एयरफोर्स के स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...6.
Source:Dainik Bhaskar
March 13, 2024 02:55 UTC
Log InLog InThis profile cannot be modified
Source:Mint
March 13, 2024 01:02 UTC