खट्टर के इस्तीफा देने सहित सभी घटना भाजपा की रणनीति का हिस्सा : मान - Hisar News

Hindi NewsLocalHaryanaHisarAll Incidents Including Khattar's Resignation Are Part Of BJP's Strategy: Mannखट्टर के इस्तीफा देने सहित सभी घटना भाजपा की रणनीति का हिस्सा : मानहिसार 1 दिन पहलेकॉपी लिंकहिसार| वरिष्ठ कांग्रेस व किसान नेता अनिल मान गांव सीसवाला, भिवानी रोहिल्ला, सरसाना, बासड़ा, गोरछी व रावलवास में पहुंचे। उन्होंने टीम के साथ गांवों का अवलोकन किया और वहां की समस्याओं को साझा किया। उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी के छल व प्रपंच का पर्दाफाश हो गया है। अनिल मान ने कहा कि जेजेपी से गठबंधन तोड़कर मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर का इस्तीफा देना आदि सभी घटनाक्रम भाजपा की रणनीति का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि गठबंधन तोड़ने की पटकथा बहुत पहले लिखी जा चुकी थी। इसी तरह नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाकर भाजपा जनता को भ्रमित करना चाहती है।

March 14, 2024 23:31 UTC


नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के जामनगर से पकड़ा - Pithampur News

Hindi NewsLocalMpIndorePithampurAccused Of Raping A Minor Arrested From Jamnagar, Gujaratनाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के जामनगर से पकड़ापीथमपुर 23 घंटे पहलेकॉपी लिंकपीथमपुर| औद्योगिक नगरी पीथमपुर के सेक्टर एक थाना की पुलिस द्वारा क्षेत्र में नाबालिक से दुष्कर्म के आरोपी को गुजरात के जाम नगर से गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी संतोष कुमार दूधी ने बताया की करीब तीन माह पहले नाबालिक के परिजनों ने थाने पर शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमंे नाबालिक लड़की को कोई बहला फुसलाकर कर ले गया है। पुलिस ने लगातार सर्च कर नाबालिक को गुमशुदगी के कुछ दिनों बाद ही इंदौर से दस्तियाब कर लिया था।नाबालिक ने अपने बयान में बताया था कि उसे अर्जुन पिता संतोष

March 14, 2024 22:33 UTC


MP News: जूनियर डॉक्टरों को पढ़ाई के दौरान स्टायपेंड ज्यादा, जबकि नौकरी में मानदेय कम

MP News: नवदुनिया राज्य ब्यूरो, भोपाल। जूनियर डाक्टरों की सांकेतिक हड़ताल के बाद सरकार ने उनका स्टायपेंड बढ़ा दिया है, पर इससे कई विसंगतियां भी हैं, जिससे बंधपत्र चिकित्सकों और जूनियर डाक्टरों में नाराजगी है। एमडी-एमएस की पढ़ाई करने वाले जूनियर डाक्टरों का स्टायपेंड प्रतिमाह 72 हजार से 77 हजार के बीच हो गया है।उधर, जब यह डाक्टर पढ़ाई पूरी कर बंधपत्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र की सेवा में जाते हैं, उन्हें 65 हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाता है। इतना ही नहीं, पीएससी से चयनित पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल आफिसर का वेतन भी जूडा के स्टायपेंड से कम हो गया है। जूनियर डाक्टरों का कहना है कि सरकार ने इसमें सुधार नहीं किया तो और विसंगतियां हो जाएंगी।

March 14, 2024 12:35 UTC


TikTok Ban In US: अमेरिका में टिकटाक हुआ बैन तो खफा हुआ चीन, चीनी प्रवक्ता बोले- ये प्रतिस्पर्धा न कर पाने की खीज है

रायटर, वाशिंग्टन। TikTok Ban In US: अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा में बुधवार को शार्ट वीडियो एप टिकटाक पर प्रतिबंध लगाने का प्रस्ताव पारित कर दिया गया। टिकटाक पर बैन लगने के बाद चीन ने कड़ा एतराज जताया है।चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने गुरुवार को कहा कि यह निष्पक्ष नहीं है। उन्होंने कहा, इसमें कोई सच्चाई नहीं है कि टिकटाक अमेरिकी सुरक्षा के लिए खतरा है। यह कार्रवाई प्रतिस्पर्धा न कर पाने की खीज है। प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित प्रस्ताव में टिकटाक के सामने दो विकल्प रखे गए हैं, या तो छह महीने में उसकी मूल कंपनी टिकटाक को अमेरिका में बेच दे या तो फिर राष्ट्रव्यापी प्रतिबंध के लिए तैयार रहे।टिकटाक पर प्रतिबंधों की श्रृंखला में यह एक नया प्रयास है। इससे पहले भारत, यूरोपीय यूनियन और कनाडा आदि इस पर प्रतिबंध लगा चुके हैं।अमेरिकी सांसदों ने भारत का उदाहरण देते हुए कहा कि भारत ने टिकटाक को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए 2020 में ही इस पर प्रतिबंध लगा दिया था, लेकिन हमारे यहां इस पर अब विचार किया जा रहा है।वहीं, चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने आरोप लगाया कि अमेरिका का ये रुख अंतरराष्ट्रीय व्यापार नियमों और प्रतिस्पर्धा का सरासर उल्लंघन है। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरे की बात कहना कोरी बकवास है। इस दौरान वेनबिन ने चेतावनी दी कि प्रतिबंध की इस कार्रवाई का अमेरिका पर उल्टा असर भी हो सकता है।बुधवार को प्रतिनिधि सभा में टिकटाक की वर्तमान स्वामित्व संरचना को देश की सुरक्षा के लिए खतरा मानते हुए 65 के मुकाबले 352 मतों से पारित किया गया। अब इसे उच्च सदन सीनेट में भेजा जाएगा। 15 करोड़ अमेरिकियों द्वारा प्रयोग किए जाने वाला टिकटाक, चीनी प्रौद्योगिकी फर्म बाइटडांस लिमिटेड की सहायक कंपनी है।अमेरिकी सांसदों ने तर्क दिया कि बाइटडांस पर चीनी सरकार का नियंत्रण है। ऐसे में चीनी सरकार चाहे तो अमेरिकी टिकटाक यूजर्स के डाटा तक पहुंच की मांग कर सकती है।यह भी पढ़ें- Indian Student Death US: फ्लोरिडा में दो निजी स्की वॉटरक्राफ्ट आपस में टकराए, हादसे में एक भारतीय छात्र की मौतयह भी पढ़ें- Japan on High Alert: एक बिल्ली के कारण हाई अलर्ट पर जापान का ये शहर, जानिए क्या है पूरा मामला

March 14, 2024 12:21 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */