डग्गामार वाहनों पर लटककर चल रहीं सवारियां, VIDEO: शाहजहांपुर में हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, धड़ल्ले से दौड़ रहे वाहन - Shahjahanpur News

डग्गामार वाहनों पर लटककर चल रहीं सवारियां, VIDEO: शाहजहांपुर में हादसों के बाद भी नहीं जाग रहा प्रशासन, धड़ल्ले से दौड़ रहे वाहनशाहजहांपुर 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकडग्गामार वाहनों पर सवारियों को ढोने का वीडियो सामने आया है।शाहजहांपुर में लगातार हो रहे हादसो के बाद भी पुलिस प्रशासन और एआरटीओ की नींद नहीं टूट रही है। अभी भी क्षमता से अधिक सवारियों को वाहनों में बैठाया जा रहा है। वाहन के अंदर जगह नहीं बचने पर सवारियों को वाहन के पीछे खड़ाकर रोड पर दौड़ रहे हैं।खास बात ये है कि डग्गामार वाहन उस रोड पर दौड़ रहा है, जहां

March 15, 2024 12:03 UTC


महाराष्ट्र के कनेरी गांव में आयोजित हुआ MFOI Samridh Kisan Utsav, जानें क्या कुछ रहा खास

बता दें कि 'समृद्ध किसान उत्सव' के दौरान खेती में बेहतरीन कार्य कर रहे मिलेनियर किसानों को भी सम्मानित किया जा रहा है. इसी क्रम में 15 मार्च, 2024 शुक्रवार के दिन महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित कनेरी गांव में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि आज क्या कुछ रहा खास...महाराष्ट्र में 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजनमहाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले में स्थित कनेरी गांव में आज 'समृद्ध किसान उत्सव' का आयोजन किया गया. धानुका एग्रीटेक लिमिटेड के क्षेत्रीय प्रबंधक सुदर्शन वालवेकर ने फसल देखभाल और कंपनी के उत्पादों के बारे में किसानों को जानकारी दी. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूर करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.

March 15, 2024 10:25 UTC


Drone Training: महिलाओं को ड्रोन ट्रेनिंग के लिए 15 हजार दे रही है सरकार, जानें कैसे मिलेगा लाभ

बता दें, मोदी सरकार ने पिछले साल “नमो ड्रोन दीदी योजना” की शुरुआत की थी, इस योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन चलाने की ट्रेनिंग दी जाती है, जिसके लिए उन्हें 15000 रुपये भी दिए जाएगें. मोदी सरकार ने साल 2023 में महिला किसानों के लिए “नमो ड्रोन दीदी योजना” की शुरुआत की थी. सरकार का इस योजना को चलाने का केवल एक मकसद था कि महिलाओं को खेतीबाड़ी के क्षेत्र में सशक्त बनाया जाए. केंद्र की नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाती है. नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत महिलाओं को अपने खेत की फसलों को कीटनाशक से बचाने की भी ट्रैनिंग दी जाती है.

March 15, 2024 10:25 UTC


Sapna Choudhary Dance:सपना चौधरी ने 'तेरे जुल्मी हुस्न' और 'चटक मटक' पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, नाच उठी भीड़

अपने ठुमकों पर पूरे हरियाणा और यूपी को नचाने वालीं सपना चौधरी हर महफिल में रंग जमा देती हैं। चाहे रागनी कॉम्प्टिशन हो या फिर लाइव प्रोग्राम, स्टेज पर उतरते ही सपना चौधरी छा जाती हैं। उनके ताबड़तोड़ ठुमके और नैनों की अदाएं लोगों के दिलों पर छुरियां चला देती हैं। यहां उनके कुछ गानों का कंपाइलेशन देखिए। आप खुद ही समझ जाएंगे कि सपना चौधरी का डांस क्या 'भूचाल' ले आता है।सपना चौधरी ने जब एक बार हरियाणा के झज्जर इलाके में सिलानी गेट में एक कार्यक्रम में डांस किया, तो सब उनकी अदाएं देखते रह गए थे। सपना चौधरी ने तब 'तेरे जुल्मी हुस्न न देख के' गाने पर डांस किया था। इसी तरह एक और स्टेज शो में सपना चौधरी ने 'चटक मटक' गाने पर करंटदार ठुमके लगाए थे। सपना चौधरी के इस डांस वीडियो कंपाइलेशन पर फैंस के काफी कमेंट हैं।सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए अब काफी डांसर्स आ चुकी हैं, लेकिन उनके जैसा कोई नहीं है। आरसी उपाध्याय और गोरी नागोरी से लेकर मुस्कान बेबी, सुनीता बेबी और रचना तिवारी तक की अपनी फैन फॉलोइंग है, पर सपना चौधरी का भी अपना ही जलवा है। वह सलमान खान के शो 'बिग बॉस' से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी अदाओं का जलवा दिखा चुकी हैं। सपना चौधरी ने 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' जैसी फिल्मों में काम किया।सपना चौधरी ने अब शादीशुदा हैं और एक बेटे की मां भी बन चुकी हैं, पर अब भी वह डांस और इस फील्ड में एक्टिव हैं। वह इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं, और अपनी तस्वीरें व वीडियो शेयर करती रहती हैं।

March 15, 2024 09:03 UTC


MSP पर लड़ाई जारी रहेगी... दिल्ली में किसानों की महापंचायत में क्या निकला, आगे की क्या प्लानिंग?

जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। रामलीला मैदान में महापंचायत में किसानों ने कहा कि एमएसपी की लड़ाई जारी रहेगी। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि 22 जनवरी 2021 के बाद सरकार ने कोई बात किसानों से नहीं की है। सरकार झूठ बोलती है देश के सामने भी और मीडिया के सामने भी। जब बातचीत ही नहीं करनी तो समाधान क्या करेंगे।किसी पार्टी से लगाव नहीं- राकेश टिकैतटिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा की रामलीला मैदान में आयोजित किसान मजदूर महापंचायत में कहा कि देश में सब जगह आंदोलन चल रहे हैं। बहुत से आंदोलन दिखाई नहीं दे रहे, क्योंकि कर्नाटक का आंदोलन होगा और बिहार का आंदोलन होगा तो दिखाई नहीं देगा बिल्कुल भी। ये विचारधाओं के आंदोलन है।जो भी सरकार किसानों के विरुद्ध फैंसलें लेगी उसके विरोध में आंदोलन जारी रहेगा। चाहे वह कोई सी भी सरकार (प्रदेश सरकार) हो, किसी भी पार्टी की सरकार हो उसके खिलाफ आंदोलन जारी रहेगा। हमें किसी पार्टी से कोई लगाव नहीं है।गांव में नहीं घुसने देंगे- दर्शन पालकिसानों ने महापंचायत में किसान नेताओं ने अपनी एमएसपी, ऋण माफी की मांग को दोहराया। महापंचायत में किसान नेताओं ने साफ किया कि एमएसपी की उनकी लड़ाई जारी रहेगी। महापंचायत के दौरान वक्ताओं ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। किसान नेता दर्शन पाल ने कहा कि सरकार ने किसानों को बॉर्डर पर बैरिकेडिंग कर, कीले लगाकर दिल्ली आने से रोका। हम उन्हें गांव में आने से रोकेंगे। गांव में घुसने नहीं देंगे। शासन के विरुद्ध आंदोलन करना होगा।किसान नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने हरियाणा कृषि विवि की एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि हर साल एक किसान पर 21376 रुपये का कर्जा चढ़ता है। 2000 से 2015 तक किसानों को एमएसपी से 45 लाख करोड़ रुपये कम मिले अपनी फसलों पर। आज हरियाणा-पंजाब का युवा अपनी जमीन बेचकर विदेश जा रहा है। हम देश को बचने के लिए लड़ रहे हैं।लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं- किसानहम अमीर बनने के लिए जिंदा रहने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। एमएसपी मिलने से हम अरबपति नहीं बन जाएंगे। हमारे पास लड़ने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जब लड़ते हैं तो हम पर आंसू गैस छोड़ी जाती है, गोलियां चलाई जाती हैं। सरकार खुद मे सुधार नहीं करती तो सरकार को इसका खामियाजा उठाना होगा। अगला जो आंदोलन होगा वह आरपार का होगा।नर्मदा बचाओं आंदाेलन की संस्थापक मेधा पाटेकर ने कहा कि किसानों को न्यूनतम मूल्य भी नहीं देने वाली सरकार, उद्यमियों को अधिकतम मुनाफा करा रही है। किसान को अपनी चीजों का सहीं दाम चाहिए और हर चीज पर चाहिए।यह भी पढ़ें- किसानों की महापंचायत से दिल्ली में भीषण जाम, सड़कों पर रेंगते रहे वाहन; कई जगह ट्रैफिक डायवर्टदेश की टैक्स पालिसी में सरकार बदलाव करे तो बडे़ उद्योगपतियें से मिलने वाले टैक्स से किसानों को आसानी से एमएसपी दिया जा सकता है। देश की टैक्स पालिसी पर संयुक्त किसान मोर्चा भी अपना बयान जारी करे। किसान संगठनों द्वज्ञरा 23 मार्च को देश के सभी गांवा में लोकतंत्र बचाओं दिवस मना कर लखीपुर खिरी में केद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी को भाजपा द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध किया जाएगा।

March 15, 2024 05:58 UTC


Bhopal News: आमने-सामने टकराईं दो कारें, एक व्यक्ति की मौत

Bhopal News: आमने-सामने टकराईं दो कारें, एक व्यक्ति की मौतअरेरा हिल्स पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात हुआ हादसा। मृतक मोबाइल कारोबारी था। हादसे में दो लोगों को आई चोट।भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में अरेरा हिल्स पर गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 03 बजे एक सड़क हादसा हो गया। विपरीत दिशा से आ रहीं लो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। म़तक मोबाइल कारोबारी था। वहीं दूसरी कार में सवार दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।यह है घटनाक्रमपुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कपिल जेठानी (36) पुत्र दौलतराम जेठानी भाग्यश्री अपार्टमेंट लालघाटी में रहते थे। उनकी एमपी नगर में मोबाइल की दुकान है। वह अपनी कार से गुरुवार देर रात अरेरा हिल्स से होते हुए लालघाटी स्थित अपने निवास की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान जिला अदालत से थोड़ा आगे उनकी कार को सामने से आ रही एक फारच्यूनर कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कपिल के सिर व सीने में गंभीर चोट आई और उन्होंने मौके पर दम तोड़ दिया। वहीं फाच्यूर्नर कार में सवार दो लोग भी घायल हो गए।जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर थाने में खड़ा करा लिया है।

March 15, 2024 05:55 UTC


Bhopal News: स्वशासी मेडिकल कॉलेजों के अब विभागीय आयुक्त या संचालक होंगे अध्यक्ष

Bhopal News: स्वशासी मेडिकल कॉलेजों के अब विभागीय आयुक्त या संचालक होंगे अध्यक्षलोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत आयुक्त अथवा संचालक कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष होंगे। बता दें कि स्वशासी कॉलेजों की चयन समिति के अध्यक्ष भी संभागायुक्त होते थे।स्वशासी कालेजों पर नियंत्रण बढ़ा दिया है।भोपाल, (राज्य ब्यूरो)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को एक करने के बाद अब सरकार ने बड़ा निर्णय लेते हुए स्वशासी कालेजों पर नियंत्रण बढ़ा दिया है। अभी तक संभागायुक्त अपने क्षेत्र में आने वाले कालेजों की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष होते थे।उनकी जगह अब लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग में कार्यरत आयुक्त अथवा संचालक कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष होंगे। बता दें कि स्वशासी कॉलेजों की चयन समिति के अध्यक्ष भी संभागायुक्त होते थे।

March 15, 2024 04:16 UTC


अश्लील डांस के बाद नेता जी बोले- होश नहीं था: समस्तीपुर में 3 लोगों पर दर्ज कराया केस; कहा-वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग की प्लानिंग थी - Samastipur News

Hindi NewsLocalBiharSamastipurPanchayat Samiti Member Video Viral Caseअश्लील डांस के बाद नेता जी बोले- होश नहीं था: समस्तीपुर में 3 लोगों पर दर्ज कराया केस; कहा-वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग की प्लानिंग थीसमस्तीपुर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकसमस्तीपुर के विभूतिपुर के पंचायत समिति सदस्य लखींद्र सहनी का अश्लील वीडियो वायरल मामले में नया ट्विस्ट सामने आया है। डांसर के साथ अश्लील डांस करने वाले लखींद्र सहनी ने ही इस मामले में पुलिस में केस दर्ज कराया है। लखींद्र सहनी ने प्रखंड के उप प्रमुख सुजीत कुमार समेत तीन नामजद और दो अज्ञात लोगों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।उन्होंने आरोप लगाया है कि ये लोग उन्हें ब्लैकमेल करना चाहते

March 15, 2024 03:32 UTC


एक हफ्ते में तीन दिन बंद रहेगा...: होली के बाद रंगपंचमी पर भी बंद रहेगा वनविहार - Bhopal News

Hindi NewsLocalMpBhopalWill Be Closed Three Days In A Week...एक हफ्ते में तीन दिन बंद रहेगा...: होली के बाद रंगपंचमी पर भी बंद रहेगा वनविहारभोपाल 22 घंटे पहलेकॉपी लिंकवन विहार नेशनल पार्क होली (धुलेंडी) पर 25 मार्च को बंद रहेगा। वन विहार प्रबंधन ने पहली बार रंग पंचमी पर 30 मार्च को पार्क बंद रखने का निर्णय लिया है। ऐसा भी पहली बार होगा जब एक हफ्ते में वन विहार तीन दिन बंद रहेगा। रंगपंचमी के एक दिन पहले पार्क प्रोटोकॉल के मुताबिक 29 मार्च को शुक्रवार पड़ने की वजह से यह बंद रहेगा।वन विहार की डायरेक्टर पदमाप्रिया बालाकृष्णन ने बताया कि वन

March 15, 2024 00:33 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */