तेज धूप से घर आने के बाद कभी नहीं करने चाहिए ये 5 काम, तबीयत हो सकती है खराब

यूरिक एसिड को बढ़ा सकती हैं खाने-पीने की ये चीजें, High Uric Acid से परेशान लोगों को करना चाहिए परहेजधूप से आते ही नहा लेना - धूप में बहुत ज्यादा देर रहने से शरीर का तापमान जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है. ठंडा पानी पीना - शरीर गर्म हो और उसपर ठंडा पानी (Cold Water) पी लिया जाए तो सबसे पहले तो गला खराब होता है. ऐसे में धूप से घर आने के बाद कुछ देर पानी नहीं पीना चाहिए और पानी पीना भी है तो सामान्य तापमान का पानी पीना चाहिए. हाइड्रेशन की कमी - कई बार लोग धूप से घर आते हैं और आते ही सो जाते हैं. बिना कुछ खाए-पिए ही सो जाने पर शरीर में पानी की कमी (Dehydration) हो सकती है जिससे लू लग जाती है.

Source:NDTV

May 02, 2024 18:41 UTC


महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने किया Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता का आयोजन, तीन किसानों ने जीता 51 हजार रुपये तक का इनाम

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों को 11 हजार से लेकर 51 हजार तक का इनाम दिया गया. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों को 11 हजार से लेकर 51 हजार तक का इनाम दिया गया. इस प्रतियोगिता में किसानों को 14 फीट का ट्रैक रिवर्स गियर में ट्रॉली के साथ पूरा करना था. Tractor Ke Khiladi प्रतियोगिता में भाग लेने वाले किसानों के लिए 11 हजार से लेकर 51 हजार रुपये तक इनाम रखा गया. इसमें सबसे कम समय में चुनौती को पूरा करने वाले प्रतियोगी को 51 हजार का इनाम, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतियोगी को 21 हजार का इनाम और तीसरे स्थान के प्रतीयोगी को 11 हजार का इनाम दिया गया.

May 02, 2024 13:07 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */