UP News: उड़ान को तैयार दो विमानों को अचानक किया निरस्त, यात्रियों का प्रदर्शन; पुणे और दुबई को रवाना होना था विमान

जागरण संवाददाता, लखनऊ। चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से उड़ान भरने को तैयार दो विमानों को अचानक निरस्त कर दिया गया। एयरपोर्ट पर रनवे मरम्मत के नाम पर दोनों विमान निरस्त किए गए।आकाश अंबानी के लिए रोका गया था कामइससे नाराज यात्रियों ने विमान से उतरने से मना कर दिया। देर रात तक एयरपोर्ट पर हंगामा होता रहा। वहीं कुछ दिन पहले आईपीएल मैच देखकर चार्टर विमान से वापस लौट रहे आकाश अंबानी के लिए रनवे मरम्मत के काम को दो घंटा रोका गया था।गुरुवार रात 9.45 बजे लखनऊ से पुणे और रात 9.50 बजे लखनऊ से दुबई के विमान को उड़ान भरना था। बीती 18 अप्रैल से 11 जुलाई तक रनवे को चौड़ा करने और मजबूती प्रदान करने के लिए रात 9.30 से सुबह 5.30 बजे तक उड़ानों के ऑपरेशन पर रोक लगी हुई है। इसके लिए देर रात के आठ विमानों को निरस्त किया गया है।इस कारण उड़ान को निरस्त कियापुणे और दुबई के विमान में यात्री बोर्डिंग और सिक्योरिटी चेक इन करवाने के बाद बैठ गए थे। पायलट भी रनवे पर आने को तैयार था। इस बीच यात्रियों को बताया गया कि मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इस कारण उड़ान को निरस्त किया जाता है।

May 03, 2024 02:24 UTC


IPL 2024: चेन्नई सुपरकिंग्स को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ CSK का ये मुख्य खिलाड़ी

पीटीआई, चेन्नई: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए फिलहाल आईपीएल 2024 (IPL 2024) में सब कुछ ठीक चलता नजर नहीं आ रहा है। एक दिन पहले सीएसके की टीम को अपने घरेलू मैदान पर मेहमान टीम पंजाब किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा और अब खबर आ रही है कि ऋतुराज गायकवाड़ की टीम का एक तेज गेंदबाज चोटिल हो गया है, जिसका खुलासा टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने किया है।घायल हुआ चेन्नई का ये पेसरमुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की चोट गंभीर लगी है, लेकिन उन्हें फ्रेंचाइजी की मेडिकल टीम से सकारात्मक खबर मिलने की आशा है। फ्लेमिंग ने चाहर की नई चोट के बारे में स्पष्ट रूप से नहीं बताया लेकिन उन्हें पंजाब किंग्स के विरुद्ध बुधवार की रात को दूसरी ही गेंद पर शायद हैमस्टि्रंग चोट का सामना करना पड़ा।फ्लेमिंग ने कहा, 'चोट ठीक नहीं लग रही है लेकिन मुझे अच्छी रिपोर्ट मिलने की आशा है।' फ्लेमिंग ने कहा, 'कुछ कहना कठिन है। हमने इस विकेट के अप्रत्याशित रवैये के बारे में बताया है। पहले बल्लेबाजी करने पर यह आकलन करना मुश्किल हो जाता है कि अच्छा प्रतिस्पर्धी स्कोर क्या होगा।'कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और फिजियो से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर चले गए और मैच में आगे गेंदबाजी नहीं की। चाहर का करियर चोटों से प्रभावित रहा है, जिसकी वजह से वह भारतीय टीम में स्थायी जगह नहीं बना सके।अंक तालिका में चौथे स्थान पर सीएसकेचेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आईपीएल 2024 में अंक तालिका में अभी चौथे स्थान पर बनी हुई है। लेकिन पेसर दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद आने वाले मुकाबलो में सीएसके की गेंदबाजी क्रम में काफी असर पड़ता दिख सकता है। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की दीपक की जगह टीम में किस खिलाड़ी को जगह मिलेगी और कितने दिनों में दीपक ये इंजरी ठीक होगी।ये भी पढ़ें- SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स की बादशाहत पर सनराइजर्स हैदराबाद करेगी प्रहार, हाई-स्कोरिंग मैच की उम्मीद

May 03, 2024 00:19 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */