गर्मी में पानी की समस्या, टंकी पर चढ़ें लोग- VIDEO: महिलाएं बोरिंग से लेकर आती बाल्टियां भरकर, पांच दिन में एक बार होती सप्लाई - Alwar News

Hindi NewsLocalRajasthanAlwarPeople Climbed On The Water Tank: VIDEOगर्मी में पानी की समस्या, टंकी पर चढ़ें लोग- VIDEO: महिलाएं बोरिंग से लेकर आती बाल्टियां भरकर, पांच दिन में एक बार होती सप्लाईअलवर 2 दिन पहलेकॉपी लिंकवार्ड में पानी की टंकी पर चढे़ आसपास के लोग।अलवर शहर के वार्ड 42 में पानी का संकट बना हुआ है। परेशान वार्डवासी शुक्रवार सुबह पानी की टंकी पर चढ़ गए। पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जल्दी समस्या का आश्वासन दिया, तब जाकर नीचे उतरकर आए।पार्षद पुत्र रिंकू ने जलदाय विभाग के एईएन व जेईएन को कुछ

May 03, 2024 16:44 UTC


Fact Check: दैनिक भास्कर के नाम से पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहा सर्वे फेक है

दैनिक भास्कर के नाम से पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहा सर्वे का ग्राफिक फेक है। सोशल मीडिया पर कछ यूजर्स इसे सच समझकर शेयर कर रहे हैं।नई दिल्ली (विश्वास न्यूज)। लोकसभा चुनाव के दो चरणों में हुए मतदान के बाद सोशल मीडिया पर भास्कर ओपिनियन पोल के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रही है। इसमें दिखाया गया है कि पंजाब की कुल 13 सीटों में से आम आदमी पार्टी (AAP) को 9-11, कांग्रेस को 2-3, भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 0-1 और शिरोमणि अकाली दल (SAD) को 0-1 मिल सकती हैं।विश्वास न्यूज ने अपनी जांच में पाया कि दैनिक भास्कर के नाम से वायरल हो रहा यह सर्वे फेक है। खुद दैनिक भास्कर ने पोस्ट कर इस ग्राफिक को फर्जी बताया है।क्या है वायरलफेसबुक यूजर Harpinderpalsingh Sandhu (आर्काइव लिंक) ने 3 मई को इस ग्राफिक को पोस्ट किया है। इसमें सबसे ऊपर लोकसभा चुनाव 2024, भास्कर ओपिनियन पोल लिखा हुआ है। ग्राफिक में पंजाब की 13 सीटों को लेकर सर्वे दिखाया गया है।फेसबुक पर कुछ अन्य यूजर्स ने भी इस ग्राफिक को शेयर किया है।पड़तालवायरल दावे की जांच के लिए हमने दैनिक भास्कर के सोशल मीडिया हैंडल्स को स्कैन किया। इसके एक्स हैंडल पर 2 मई को इस ग्राफिक को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए इसे फेक बताया गया है। इसमें लिखा है कि दैनिक भास्कर के नाम से पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहा सर्वे फर्जी है।#FactCheck: पंजाब की 13 लोकसभा सीटों का दैनिक भास्कर के नाम से वायरल हो रहा सर्वे पूरी तरह फेक है। इस तरह से भास्कर ने सीटों का बंटवारा कभी नहीं किया है, यह ग्राफिक पूरी तरह फेक है। pic.twitter.com/3un5LxMsdG — Dainik Bhaskar (@DainikBhaskar) May 2, 2024दैनिक भास्कर के फेसबुक पेज से भी पोस्ट (आर्काइव लिंक) कर इस ग्राफिक को फेक बताया गया है।इस बारे में हमने दैनिक भास्कर के डिजिटल हेड प्रसून मिश्रा से संपर्क किया। उन्होंने भी इसे फेक बताया है।16 मार्च को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, चुनाव सात चरणों में पूरा होगा। इसके तहत 1 जून को अंतिम चरण में पंजाब की सभी 13 सीटों के लिए मतदान होगा। वहीं, 4 जून को मतगणना होगी।फेक ग्राफिक शेयर करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया। पंजाब के बटाला के रहने वाले यूजर के करीब 3700 फ्रेंड्स हैं।निष्कर्ष: दैनिक भास्कर के नाम से पंजाब की 13 लोकसभा सीटों को लेकर वायरल हो रहा सर्वे का ग्राफिक फेक है। सोशल मीडिया पर कछ यूजर्स इसे सच समझकर शेयर कर रहे हैं।Claim Review : पंजाब की लोकसभा सीटों को लेकर दैनिक भास्कर के सर्वे में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीटें मिल सकती हैं।Claimed By : FB User- Harpinderpalsingh SandhuFact Check : झूठ झूठ फेक न्यूज की प्रकृति को बताने वाला सिंबल सचभ्रामकझूठपूरा सच जानें... किसी सूचना या अफवाह पर संदेह हो तो हमें बताएं सब को बताएं, सच जानना आपका अधिकार है। अगर आपको ऐसी किसी भी मैसेज या अफवाह पर संदेह है जिसका असर समाज, देश और आप पर हो सकता है तो हमें बताएं। आप हमें नीचे दिए गए किसी भी माध्यम के जरिए जानकारी भेज सकते हैं... Contribute to Vishwas News कॉरपोरेट और राजनीतिक दबाव से मुक्त होकर सत्ता को हमेशा आइना दिखाने वाली फैक्ट चेक जर्नलिज्म सिर्फ और सिर्फ आपके सहयोग से संभव है। इस मुहिम में हमें आपके साथ और सहयोगी की जरूरत है। फर्जी और गुमराह करने वाली खबर के खिलाफ जारी इस लड़ाई में हमारी मदद करें और कृपया हमें आर्थिक सहयोग दें।टैग्स

May 03, 2024 15:44 UTC


Khandwa News: खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशत

Khandwa News: खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला, ग्रामीणों में दहशतइंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर हैं।HighLights अंजनिया गांव के निकट खेत में तेंदुए ने दो लोगों पर किया हमला तेंदुए के हमले के बाद लोगों में दहशत है न विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।खंडवा । मूंदी के निकट अंजनिया कला गांव के निकट खेत मे काम कर रहे दो किसानों पर तेंदुए ने हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार आसपास के खेतों में काम कर रहे किसानों द्वारा शोर मचाने और मदद के लिए दौड़ने पर तेंदुआ वहां से भाग खड़ा हुआ।किसान राजकुमार और रविंद्र को मामूली चोंटइस घटना में किसान राजकुमार और रविंद्र को मामूली चोंट आई है। गांव के आसपास तेंदुआ आने की सूचना पर वन विभाग की टीम में मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवरवन विभाग द्वारा केंद्रीय दल को वापस जंगल की ओर भेजने की बात कही जा रही है। विदित हो कि इंदिरा सागर और ओंकारेश्वर बांध के बैकवॉटर किनारे फैले जंगल में बड़ी संख्या में तेंदुए और जंगली जानवर हैं। वन विभाग द्वारा ग्रामीणों को रात में मौत के लिए बाहर न जाने की हिदायत दी गई है।

May 03, 2024 14:32 UTC


MP News: ग्वालियर के डबरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एससी-एसटी एक्ट में FIR दर्ज

MP News: ग्वालियर के डबरा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एससी-एसटी एक्ट में FIR दर्जयह एफआईआर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। कल ही जीतू पटवारी ने इमरती देवी को लेकर एक अभद्र टिप्‍पणी की थी।नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्‍वालियर। पूर्व मंत्री और भाजपा नेत्री इमरती देवी पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी पर डबरा थाने में एफ़आईआर दर्ज की गई है। पटवारी पर SC/ST एक्ट में एफआइआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर पूर्व मंत्री इमरती देवी ने दर्ज कराई है। बीते रोज़ पूर्व मंत्री इमरती देवी पर जीतू पटवारी ने अमर्यादित टिप्पणी की थी। उनके इस बयान को लेकर पूरे प्रदेश में काफ़ी निंदा हो रही है। प्रदेश भर के भाजपा नेताओं ने इसे लेकर आपत्ति जताई है।एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर डबरा सिटी थाने में शिकायती आवेदन पूर्व मंत्री की ओर से दिया गया है, जिसके आधार पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफ़आइआर दर्ज की गई है।भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने जीतू पटवारी के इमरती देवी को लेकर दिए बयान की निंदा कीराघौगढ़ में पहुंची भाजपा की प्रदेश प्रवक्ता नेहा बग्गा ने कहा कि मध्यप्रदेश का दुर्भाग्य है कि जिन लोगो ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की है, महिलाओं को गलत नीयत से देखा है, जिनके आचार-विचार अभद्र रहे हैं, उनको कांग्रेस पार्टी ने बढ़ावा दिया है। कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति (जीतू पटवारी) को पीसीसी का अध्यक्ष बनाया है, जो एक दलित महिला में रस ढूंढने का काम कर रहे हैं।उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा इमारती देवी पर दिए बयान की निंदा करते हुए कहा कि यह वही जीतू पटवारी हैं, जिन्होंने कहा था कि यह महिलाएं 500-500 रुपये लेकर पोटली में रख लेती हैं और बिक जाती हैं। इतना ही अपने ही कार्यकर्ताओं को बुलाने के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं इसलिए मातृशक्ति ने हमेशा बताया है कि वह अबला नहीं सबला है। वो जानती है कि ऐसी विकृत मानसिकता रखने वाले लोगों का हिसाब कैसे रखना है। कांग्रेस में कई महिलाएं हैं, जो ऐसी अभद्र भाषा, ऐसी मानसिकता के लोगों के कारण पार्टी छोड़ रही हैं। कांग्रेस के पास नेता, नीति व नेतृत्व नहीं प्रदेश प्रवक्ता बग्गा ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी जिस पर नेता, नीति व नेतृत्व नहीं है। समाज को लेकर कोई विजन नहीं है। कांग्रेस वचन पत्र लेकर आई है, जिन्हें उनके ही छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को नहीं पता कि उनके वचन पत्र में क्या लिखा है। यह स्पष्ट दिखाता है कि उनकी ध्रुवीकरण की राजनीति, बंटवारे के एजेंडे पर तमाचा है।

May 03, 2024 12:55 UTC


बेहतर स्पेस, बेस्ट कंफर्ट और जबरदस्त रेंज में इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा, जानें कीमत

कंपनी का यह ऑटो रिक्शा अच्छे स्पेस, बेस्ट कंफर्ट और जबरदस्त रेंज के साथ आता है. कंपनी का यह ऑटो रिक्शा अच्छे स्पेस, बेस्ट कंफर्ट और जबरदस्त रेंज के साथ आता है. पियाजियो के इस इलेक्ट्रिक ऑटो रिक्शा को आप एक बार चार्ज करके 110 किलोमीटर तक बिना किसी रूकावट के चला सकते हैं. कंपनी के इस ऑटो रिक्शा की पेलोड क्षमता 390 किलोग्राम रखी गई है और इसका जीवीडब्ल्यू 689 किलोग्राम है. पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स की कीमत (Piaggio Ape E City FX Price)भारत में पियाजियो आपे ई सिटी एफएक्स ऑटो रिक्शा की कीमत 2.80 लाख से 2.84 लाख रुपये रखी है.

May 03, 2024 11:38 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */