भास्कर अपडेट्स: तमिलनाडु कांग्रेस लीडर का जला हुआ शव उनके खेत से मिला, दो दिन से लापता थे

Hindi NewsNationalBreaking News Live Updates; Uttarakhand Dehradun Accident | Delhi Mumbai Newsभास्कर अपडेट्स: तमिलनाडु कांग्रेस लीडर का जला हुआ शव उनके खेत से मिला, दो दिन से लापता थे1 दिन पहलेकॉपी लिंकतमिलनाडु कांग्रेस के नेता केपीके जयकुमार का जला हुआ शव शनिवार को तिरुनेलवेली के उनके खेत से बरामद हुआ है। वे दो दिन से लापता थे। पुलिस ने मामले की जांच के लिए तीन स्पेशल टीमों का गठन किया है। जयकुमार तिरुनेलवेली ईस्ट जिले के कांग्रेस प्रेसिडेंट हैं।जयकुमार गुरुवार से लापता थे। उनके बेटे ने शुक्रवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। जयकुमार की डेड बॉडी के पास से एक नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस जांच कर रही है कि ये नोट उन्होंने ही लिखा है या किसी और ने लिखा है। ये भी साफ नहीं है कि जयकुमार ने सुसाइड किया या उनका मर्डर हुआ।आज की अन्य बड़ी खबरें...अनंतनाग में सेना का वाहन खाई में गिरा; 1 जवान की मौत, 9 घायलजम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सेना का एक वाहन खाई में गिर गया। हादसे में एक जवान की मौत हो गई, जबकि 9 घायल हो गए। ये वाहन 19 राष्ट्रीय राइफल्स का था, जो बाटागुंड वेरिनाग के पास रोड से फिसलकर खाई में गिर गया। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।करीना कपूर खान UNICEF इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनीं, बोलीं- 10 साल से बच्चों के अधिकारों के लिए काम कर रही हूंकरीना कपूर खान को यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर नियुक्त किया गया है। वे 2014 से ही इस ऑर्गेनाइजेशन के साथ बतौर सेलिब्रिटी एडवोकेट जुड़ी हुई थीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट शेयर इस बात की जानकारी दी है।करीना ने लिखा है कि आज का दिन उनके लिए बहुत भावुक कर देने वाला है। करीना ने लिखा- मैं 10 साल से इस ऑर्गेनाइजेशन के साथ जुड़ी हूं। इन 10 सालों में मैंने बच्चों के अधिकारों के लिए काम किया है। मैं आगे भी पूरी तन्मयता के साथ इस संगठन से जुड़ी रहूंगी।छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा; दुबई कनेक्शन भी निकलाछत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस में महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी जैसे एप्लीकेशन की मदद से करोड़ों रुपयों का IPL सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का इन आरोपियों का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।जम्मू-कश्मीर के राजौरी में ड्रग तस्कर की 1.80 करोड़ की संपत्ति कुर्कजम्मू-कश्मीर पुलिस ने राजौरी में ड्रग तस्करी के आरोपी की संपत्ति कुर्क की है। इसमें घर और कार शामिल है, जिसकी कीमत 1.80 करोड़ रुपए बताई गई है। पुलिस ने बताया कि तस्कर विकल चोग्गा पर पिछले साल नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमृतपाल सिंह ने कहा कि पुलिस की ड्रग्स कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।कोलकाता में शॉर्ट सर्किट से कपड़ा फैक्ट्री में लगी आग, बड़ी मुश्किल से काबू पाया गयापश्चिम बंगाल के कोलकाता में शनिवार (4 मई) को शहर के चिनार पार्क के दशाड्रोन में मौजूद कपड़ा फैक्ट्री में आग लग गई। आग बिल्डिंद के चौथे मामले पर लिखी थी। मौक पर पहुंची अग्निशमन टीम ने किसी तरह से आग पर काबू पाया।उत्तराखंड में पहाड़ से नीचे गिरी एसयूवी, 5 लोगों की मौत, एक की हालत गंभीरउत्तराखंड के देहरादून में शनिवार( 4 मई) की सुबह फोर्ड एंडेवर एसयूवी पहाड़ से नीचे गिर गई। घटना मसूरी रोड पर झड़ीपानी के पास हुई है। पुलिस के मुताबिक, एसयूवी में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौत हो गई है। एक ही हालत गंभीर है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी खबर पढ़ें...गूगल के डूडल के जरिए पहली महिला पहलवान हमीदा बानो को श्रद्धांजलि दीभारत की पहली महिला पहलवान हमीदा बानो को गूगल ने अपने डूडल में शामिल कर श्रद्धांजलि दी है। गूगल के होम पेज के सर्च इंजन का लोगो हमीदा की तस्वीर का है। हमीदा 1940 और 50 के दशक के दौरान पहलवानी किया करती थीं। वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ की रहने वाली थीं।हमीदा ने पहलवान बाबा पहलवान को केवल 1 मिनट और 34 सेकंड में हरा दिया था, जिसके बाद उन्होंने पेशेवर कुश्ती से संन्यास ले लिया था।महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में घर में आग लगी, 3 साल के बच्चे की मौत, 5 लोग झुलसेमहाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में 3 मई की रात एक घर में आग लग गई। इस घटना में तीन साल के एक बच्चे की मौत हो गई और पांच लोग बुरी तरह से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस के मुताबिक, घटना किराड़पुरा इलाके के शरीफ कॉलोनी की है। मौके पर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया था। घटना के वक्त मौके पर सात वयस्क और दो-तीन बच्चे थे। आग लगने का कारण सिलेंडर विस्फोट लग रहा है।फरीदाबाद में फार्महाउस में आग लगी, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचींहरियाणा के फरीदाबाद शुक्रवार देर रात आग लग गई। आग की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड के अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने का काम शनिवार सुबह तक जारी है। फिलहाल आग लगने के कारण का पता नहीं लग पाया है।सुरक्षाबलों ने जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में आतंकियों का ठिकाना मिला, कई हथियार जब्त किएजम्‍मू कश्‍मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को शुक्रवार (3 मई) को आतंकियों का ठिकाना मिला है। यहां से जवानों ने कई हथियार जब्त किए हैं। जवानों को आतंकियों की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना पुलिस के साथ मिलकर ने चांगली इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जवानों ने चट्टानों के बीच बने इस आतंकी ठिकाने का पता लगाया।

May 04, 2024 20:57 UTC


जयपुर में घर के बाहर से ऑटो चोरी, VIDEO: बाइक से आए थे 3 बदमाश, मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर स्टार्ट कर ले गए - Jaipur News

Hindi NewsLocalRajasthanJaipurAutorickshaw Stolen From Outside House In Jaipur, VIDEOजयपुर में घर के बाहर से ऑटो चोरी, VIDEO: बाइक से आए थे 3 बदमाश, मास्टर चाबी से लॉक तोड़कर स्टार्ट कर ले गएजयपुर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमानसरोवर इलाके में बाइक सवार बदमाश घर के बाहर खड़े ऑटोरिक्शा को चोरी कर ले गए।जयपुर में एक घर के बाहर से ऑटो चोरी का मामला सामने आया है। बाइक से आए 3 बदमाशों ने मास्टर चाबी से लॉक तोड़ा और स्टार्ट कर ले गए। वारदातस्थल के पास लगे CCTV फुटेज में चोरों की करतूत कैद हो गई। मानसरोवर थाना पुलिस फुटेज के आधार पर वाहन चोरों की तलाश कर रही है।पुलिस ने बताया- टोंक निवासी लेखराज मीणा (25) ने रिपोर्ट

May 04, 2024 19:12 UTC


कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के द्वारा आयोजित किया गया ग्वार उत्पादन पर प्रशिक्षण, जानें कार्यक्रम में क्या कुछ रहा खास

आज यानी की 4 मई, 2024 शनिवार के दिन कृषि विज्ञान केंद्र महेंद्रगढ़ के द्वारा ‘ग्वार उत्पादन की उन्नत कृषि क्रियायें’ विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. ताकि किसानों को ग्वार की उन्नत किस्मों से लेकर इस फसल में लगने वाले कीट के बारे में जागरूक किया जा सके. किसानों को ग्वार की उन्नत किस्में के बारे किया गया जागरूककिसानों को जल संरक्षण, जैविक खादों तथा उन्नत किस्मों से ग्वार फसल की बिजाई की ओर विशेष ध्यान देना होगा . जयलाल यादव ने किसानों को ग्वार फसल में नुकसान पहुंचाने वाले कीटों के बारे में जानकारी दी और उनके नियंत्रण के बारे में बताया. उन्होंने किसानों को ग्वार की उन्नत किस्में/ Varieties of Guar जैसे एच.

May 04, 2024 16:32 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */