Jagdalpur News: रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, आंध्र जाने वाली ट्रेनें प्रभावित

Jagdalpur News: रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतरा, आंध्र जाने वाली ट्रेनें प्रभावितJagdalpur News: किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में बोडवारा और शिवलिंगपुरम स्टेशन के बीच रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया।जगदलपुर। Jagdalpur News: किरंदुल-कोट्टावालसा रेललाइन में बोडवारा और शिवलिंगपुरम स्टेशन के बीच रेलमार्ग पर चट्टान से टकराकर मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर गया। घटना जगदलपुर से 230 किलोमीटर दूर आंध्रप्रदेश में रविवार सुबह 6.10 बजे की बताई गई है। घटना के चलते रेल आवागमन बंद हो गया है। विशाखापट्टनम से किरंदुल आने वाली पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को विशाखापट्टनम में अभी रोक दिया गया है।रेललाइन का दोहरीकरण कार्य चल रहा है। अरकू और कोरापुट रेलखंड में रेलमार्ग अनंतगिरी घाट से गुजरती है। रेललाइन दोहरीकरण के लिए यहां पहाड़ों को काटा जा रहा है। जिससे कभी कभार चट्टानें पहाड़ से टूटकर पटरी पर गिर जाती है। विदित हो पिछले साल 23 सितंबर में कोरापुट रेलखंड में पहाड़ दरकने की घटना हुई थी।इंजन के पटरी से उतरने की घटना के कारण अरकु रेलखंड में रेल आवागमन बंद है। इस रूट पर चार यात्री ट्रेन चलती हैं। जिनमे एक गाड़ी प्रभावित हुई है। रेल अधिकारियों के अनुसार शाम तक लाइन बहाल कर दी जाएगी।

May 05, 2024 09:11 UTC


Jhabua News: चंडीगढ़-मडगांव-एर्नाकुलम ट्रेन पर मारा पत्थर, इंजन का कांच फूटा

Jhabua News: चंडीगढ़-मडगांव-एर्नाकुलम ट्रेन पर मारा पत्थर, इंजन का कांच फूटारेलवे चौकी के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पंवार ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।पत्थर फेंकने के बाद ट्रेन को मेघनगर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर रोकना पड़ा।HighLights कुछ देर रोकना पड़ी यात्री ट्रेन भीड़ एकत्रित होने पर मालगाड़ी भी रोकी मेघनगर रेलवे स्‍टेशन का मामलानईदुनिया न्यूज, मेघनगर। मेघनगर रेलवे स्टेशन पर शनिवार शाम साढ़े 5 बजे चंडीगढ़-मडगांव-एर्नाकुलम यात्री ट्रेन के इंजन पर एक युवक ने पत्थर फेंका। पत्थर फेंकते ही ट्रेन चालक ने तुरंत यात्री ट्रेन प्लेटफार्म पर रोक दी। इस दौरान भीड़ एकत्रित हो गई।भीड़ को देखते हुए सामने से आ रही मालगाड़ी को भी रोकना पड़ा। हालांकि, आरपीएफ जवानों ने पत्थर फेंकने वाले युवक को फौरन मौके से ही पकड़ लिया। रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की काफी भीड़ जमा हो गई थी।गाड़ी लेट होने से यात्री परेशान हुए। रेलवे चौकी के सब इंस्पेक्टर राधेश्याम पंवार ने बताया कि युवक को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

May 05, 2024 07:19 UTC


मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आतंकी हमले में एयरफोर्स का जवान शहीद, 4 घायल; प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह; PM बोले- मेरे पास ना साइकिल ना घर

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Priyanka Gandhi Gujarat Rally | Nepal India Map Disputeमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: आतंकी हमले में एयरफोर्स का जवान शहीद, 4 घायल; प्रियंका बोलीं- मोदी शहंशाह; PM बोले- मेरे पास ना साइकिल ना घर15 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर जम्मू-कश्मीर से रही, यहां आतंकियों ने एयरफोर्स के जवानों पर हमला कर दिया। एक खबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनावी बयानों से जुड़ी रही।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...PM मोदी यूपी के इटावा और लखीमपुर खीरी में जनसभा करेंगे। शाम को अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे, फिर रोड शो करेंगे। पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच IPL मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच धर्मशाला स्टेडियम में होगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. निज्जर हत्याकांड में 3 भारतीय गिरफ्तार, कनाडा पुलिस बोली- भारत ने मारने का जिम्मा सौंपा थाकनाडा की पुलिस ने दावा किया है कि उसने खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोप में 3 भारतीयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को यकीन है कि इन्हें भारत ने निज्जर को मारने का काम सौंपा था। पुलिस ने कहा कि आरोपियों के नाम करण ब्रार, करणप्रीत सिंह और कमलप्रीत सिंह हैं। तीनों की उम्र 20-30 साल के बीच है। तीनों आरोपियों का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग से कनेक्शन है।पिछले साल निज्जर की हत्या हुई थी: 18 जून, 2023 को सरे शहर के एक गुरुद्वारे से निकलते समय निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। प्रधानमंत्री ट्रूडो ने पिछले साल 18 सितंबर को भारत सरकार पर निज्जर की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया था, जिसे भारत ने खारिज किया था।पूरी खबर यहां पढ़ें...3. प्रियंका ने मोदी को शहंशाह कहा, बोलीं- मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, खुद महलों में बैठे हैंप्रियंका गांधी ने शनिवार को गुजरात में बनासकांठा और पाटण लोकसभा सीट के लिए आदिवासी क्षेत्र लाखणी में रैली की।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने गुजरात में बनासकांठा और पाटण में जनसभा की। उन्होंने बनासकांठा में कहा कि मोदी मेरे भाई को शहजादा कहते हैं, जबकि खुद शहंशाह बनकर महलों में बैठे हैं। प्रियंका ने कहा, 'यही शहजादा देश की बहनों, किसानों और मजदूरों की समस्याएं जानने के लिए 4 हजार किमी पैदल चल चुका है। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी जी गुजरात की जनता को भूल चुके हैं।’प्रियंका एक हफ्ते में दूसरी बार गुजरात पहुंचीं: प्रियंका इससे पहले 27 अप्रैल को गुजरात के वलसाड पहुंची थीं। इससे पहले वह मार्च 2019 में अहमदाबाद आई थीं। गुजरात में 26 लोकसभा सीटें हैं। इनमें 25 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होगी। सूरत सीट पर भाजपा के मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, इसलिए यहां चुनाव नहीं होगा।पूरी खबर यहां पढ़ें...4. मोदी बोले- मेरे पास ना साइकिल ना घर, 25 साल में एक पैसे के भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगाPM मोदी ने झारखंड के पलामू और गुमला में जनसभाएं की। उन्होंने पलामू में कहा कि कांग्रेस वाले अपने बच्चों के लिए पैसा जमा कर रहे हैं। मेरे पास ना साइकिल है ना घर है। मोदी ने दरभंगा की रैली में कहा, ‘जैसे दिल्ली में एक शहजादे हैं। वैसे ही पटना में भी एक शहजादे हैं। एक ने देश तो एक ने बिहार को जागीर समझा है। दोनों के रिपोर्ट कार्ड में भ्रष्टाचार के अलावा कुछ नहीं है।’एक महीने में 5वीं बार मोदी का बिहार दौरा: बिहार में 40 लोकसभा सीटें हैं। फेज-1 और फेज-2 को मिलाकर 9 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है। फेज-3 में यहां 5 सीटों पर 7 मई को वोटिंग होनी है। यहां सातों फेज में चुनाव होंगे। नतीजे 4 जून को आएंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...5. TMC का दावा- सुवेंदु अधिकारी ने संदेशखाली साजिश रची, BJP नेता ने स्टिंग में कहा- महिलाओं को बलात्कार के आरोप लगाने के लिए उकसाया गयाTMC ने सोशल मीडिया पर एक स्टिंग वीडियो जारी किया है। ये वीडियो भाजपा मंडल (बूथ) अध्यक्ष गंगाधर कायल का है। इसमें दावा किया गया है कि भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने शाहजहां शेख सहित उनके 3 नेताओं पर यौन उत्पीड़न के झूठे आरोप लगवाए। वीडियो में भाजपा नेता ने कहा- सुवेंदु ने भाजपा नेताओं से स्थानीय महिलाओं को उकसाने के लिए कहा था। सुवेंदु ने कहा था कि TMC के मजबूत नेताओं को तब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, जब तक कि उन्हें बलात्कार के झूठे आरोप में नहीं फंसाया जाएगा। हालांकि दैनिक भास्कर TMC के स्टिंग वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।भाजपा नेता ने सफाई दी: वीडियो को लेकर विवाद बढ़ने के बाद गंगाधर कायल ने अपनी सफाई दी। उन्होंने CBI डायरेक्टर को लेटर लिखकर कहा कि कथित स्टिंग वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। गंगाधर ने कहा- वीडियो में AI की मदद से मेरे चेहरे और आवाज का इस्तेमाल किया गया है। ताकि संदेशखाली घटना के खिलाफ जनता को गुमराह किया जा सके।पूरी खबर यहां पढ़ें...8.

May 04, 2024 23:56 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */