'देश में नफरत और अलगाव की खेती कर रही सरकार': सपा नेता बोले-जनता केंद्र सरकार को हराने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही थी - Ballia News

Hindi NewsLocalUttar pradeshBalliaSP Leader Ram Govind Chaudhary Visit Ballia, Lok Sabha Election News, Bhaskar News'देश में नफरत और अलगाव की खेती कर रही सरकार': सपा नेता बोले-जनता केंद्र सरकार को हराने के लिए चुनाव का इंतजार कर रही थीबलिया 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकबलिया में रामगोविंद चौधरी ने कहा कि जब जनता की अपेक्षा के विपरीत सरकार कार्य करने लगे, लोकतंत्र को जब तानाशाही सरकार कुचलने लगे तब इसी माटी के लाल लोकनायक जय प्रकाश नारायण ने कहा था जनता को यह अधिकार मिलनी चाहिए कि वह सत्ता की कुर्सी से उतार कर फेंक सके।उन्होंने कहा कि आज देश के संविधान पर संकट के बादल मंडरा रहे

May 11, 2024 22:09 UTC


स्कूल में झाड़ू लगाते हुए बच्चों का वीडियो: ग्रामीणों का आरोप समय से नहीं पहुंचते अध्यापक, ग्रामीणों और अध्यापकों में कहासुनी - Agra News

स्कूल में झाड़ू लगाते हुए बच्चों का वीडियो: ग्रामीणों का आरोप समय से नहीं पहुंचते अध्यापक, ग्रामीणों और अध्यापकों में कहासुनीआगरा 10 घंटे पहलेकॉपी लिंकआगरा जगनेर रोड स्थित ब्लॉक अकोला के नगला कारे में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थियों का झाड़ू लगाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विद्यार्थी झाड़ू लगा रहे हैं। साथ ही साथ ग्रामीणों ने अध्यापकों पर लेट आने का भी आरोप लगाया है।शिकायतकर्ता धर्मवीर सिंह ने बताया है कि अध्यापक कभी समय से

May 11, 2024 19:05 UTC


Rajdoot 170 2024 Launch Date: 40 Kmpl के धांसू माइलेज के साथ मार्केट में उतर रही नई राजदूत 2024

Rajdoot 170 2024: भारतीय बाजार में 70 दशक पहले नजर आने वाली राजदूत अब भारतीय बाजार में एक बार फिर साल 2024 में दिखाई दे सकेगी,यह बाइक में धाकड़ फीचर्स और बेहतरीन धांसू लुक के साथ यह बाइक मार्केट में एंट्री लेगी यह बाइक का डिजाइन लुक बड़े बड़े लोगो को आकर्षित कर सकती है,साथ ही यह बाइक साल 2024 में लोगो को काफी पसंद भी आ सकती है,इस बाइक को बहुत जल्द भारतीय बाजार में पेश किया जा सकता है।Rajdoot 170 बाइक इंजन पॉवरRajdoot 170 बाइक में काफी शक्ति शाली इंजन देखने को मिल सकता है,जो इस बाइक में लिक्विड कूल के साथ सिंगल सिलेंडर 125सीसी का इंजन मिल जाता है,जो की इस बाइक में 35 से 40kmpL का माइलेज इस बाइक में देखने को मिल सकता है।Rajdoot 170 बाइक फीचर्सRajdoot 170 बाइक में काफी इलेक्ट्रॉनिक फीचर्स के साथ यह बाइक मार्केट में नजर आ सकती है,और इस बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,ब्लुटूथ कनेक्टिविटी,और अन्य शानदार फीचर्स के साथ यह बाइक देखने को नजर आ सकती है,और इस बाइक में काफी शानदार लाइटिंग भी देखने को मिल सकती है।Rajdoot 170 बाइक कीमतRajdoot 170 Bike की अनुमानित कीमत लगभग 1 लाख रुपए से ज्यादा ही हो सकती है,यह बाइक भारतीय बाजार में साल 2024 के अंत तक में नजर आ सकता है।

May 11, 2024 16:14 UTC


REWA NEWS: जिन नल-जल योजनाओं से एक बूंद पानी नहीं मिला, उनका दो करोड़ से होगा मेंटीनेंस

REWA NEWS: गांवों में लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए चार-पांच साल पूर्व जिले में करोड़ों के लागत से नल जल योजना के तहत सैकड़ों पंचायतों में पानी की टंकियों का निर्माण कराया गया था। पानी की टंकी बनाने का जिम्मा पीएचई को दिया गया था लेकिन संचालन पंचायतों को करना था। पंचायतों ने न कनेक्शन लिया न ही टंकियों में पानी भर पाया। अपवाद स्वरूप कुछ कस्बाई क्षेत्र की पानी की टंकियों को छोड़ कर अन्य का श्रीगणेश ही नहीं हुआ।बिना संचालन जर्जर हो गई करोंड़ों रुपए से बनी पानी की टंकियांठेकेदार व जिम्मेदारों की फिर बल्ले- बल्ले, मेंटीनेंस के नाम पर सरकार का पैसा फिर बहाने की तैयारीकई जगह पानी की टंकी बनी लेकिन बोर ही नहीं हुआ। बोर हुआ तो मोटर नहीं पड़ा। जहां मोटर डाला वहां कनेक्शन ही नहीं हुआ। हुआ यह है कि ग्रामीणों को कभी एक गिलास पानी नल से नहीं मिला। बिना उपयोग के ही पानी की टंकियां खराब हो गई लेकिन पीएचई विभाग उनका संचालक कागजों में करता रहा। करोड़ों खर्च कर तैयार की नल जल योजनाएं बेकार हो गईं। पानी टंकियों में दरार हो गई। मजे की बात यह है कि जिन नल जल योजनाओं से जनता को एक बूंद पानी नहीं मिला अब उनका फिर से मेंटीनेंस होने जा रहा है। विभाग अब फिर से इन पर करोड़ों रुपए फूंकने की तैयारी में है।रीवा व मऊगंज की 76 नलजल योजनाओं के मरम्मतीकरण के लिए दो करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृतजिले की (रीवा व मऊगंज) की 76 नलजल योजनाओं के मरम्मतीकरण के लिए फिर से दो करोड़ से अधिक की राशि स्वीकृत की गई है। जिसमें से प्रथम किस्त 81 लाख रुपए जारी भी कर दिए गए। कई पानी की टंकिया ऐसी भी है जिन्हें ठेकेदारों द्वारा अभी तक हैंड ओवर भी नहीं किया और फिर से उनके मेंटीनेंस का काम शुरू हो गया। मेंटीनेंस के पहले यदि संबंधित नलजल योजनाओं की जांच करायी जाये और जनता से पूछताछ किया जाए तो सारी हकीकत सामने आ सकती है पर धन्य सरकार के नुमाइंदे। जनता को सुविधाओं के नाम पर लूट खसोट करने में जुटे हैं। दरअसल लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रस्ताव पर जिला पंचायत द्वारा मरम्मत राशि की प्रथम किश्त दी जा रही है। इस राशि से 9 जनपद के 76 गांवों की नल-जल योजना के तहत हुए कार्यों की मरम्मत होगी।गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने अगस्त 2019 में नल-जल योजना को मंजूरी दी। जिले में पिछले 4 वर्ष से इस योजना के तहत काम चल रहा है। गांव-गांव में पानी की टंकी का निर्माण व पेयजल पाइप लाइन बिछाई जा रही है। अधिकांश जगह यह कार्य इतना गुणवत्ता विहीन है कि लोगों को पेयजल ही नसीब नहीं हो रहा। इधर, ठेकेदार ने काम पूर्ण बताकर भुगतान प्राप्त कर लिया। इसमें संबंधित जिम्मेदारों की भी खूब मिलीभगत है। अब इस योजना में फिजूल खर्ची का नया नमूना पेश होने जा रहा है, जिसमें जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्टर के अनुमोदन पर राशि जारी कर दी है। बताते हैं कि इन 76 ग्राम पंचायतों की नल-जल योजना में सुधार के लिए कुल 2 करोड़ 4 लाख रुपये आवंटित हुए हैं, जिसमें से प्रथम किश्त 40 प्रतिशत राशि यानी 81 लाख 85 हजार रुपये अभी जारी किए जा रहे हैं।राज्य वित्त आयोग की योजना के तहत यह आवंटन किया गया है। मरम्मत के जारी राशि के स्वीकृति पत्र में उल्लेखित है कि इस कार्य हेतु निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत होगी। बंद नलजल योजनाओं में गुणवत्तापूर्ण सुधार 15 दिन के भीतर अनिवार्यतः कराना होगा। ताकि ग्रीष्म ऋतु में ग्रामीणों को पेयजल मिल सके। कराए जाने वाले कार्य का मूल्यांकन ग्रामीण विकास विभाग एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा संयुक्त रुप से किया जायेगा। अब इतनी कड़ाई के जारी हुए निर्देशों का पालन मैदानी स्तर पर होगा, वह भी 15 दिन में, मुश्किल लगता है। अब अगले 15 दिन बाद और स्थिति स्पष्ट हो जायेगी कि संबंधित गांव के लोगों को कितना अच्छा और कितनी मात्रा में पेयजल मिल रहा है।रायपुर कर्चुलियान की 14 ग्राम पंचायत में होगा कामपत्र क्रमांक 1938 के अनुसार रीवा विकासखण्ड की 10 ग्राम पंचायतों की टंकी आदि का सुधार कार्य होना है। ऐसे ही, गंगेव की 10, रायपुर कर्चुलियान की 14, सिरमौर की 11, त्योंथर की 5 व जवा की 9 ग्राम पंचायतों में निर्मित पानी की टंकी एवं पाइपलाइन आदि में सुधार कराया जायेगा। इसके अलावा, नईगढ़ी विकासखण्ड की 8 ग्राम पंचायत, हनुमना की 6 एवं मऊगंज की 6 ग्राम पंचायतों में योजना के तहत सुधार के लिए राशि जारी हुई है।ग्राम पंचायत नवागांव कोठार में इस योजना के तहत पानी की टंकी बनी है। यह टंकी अभी तक हैण्डओवर नहीं हुई है। फिर भी, टंकी के चारों तरफ से पानी रिसने लगा है। टंकी पर चढ़ने के लिए बनी सीढ़ी में दरार आ गई है। यह कोई एक ग्राम पंचायत की स्थिति नहीं है। अन्य सैकड़ों जगह यही आलम है। यही हाल जलजीवन मिशन के तहत बनी पानी की टंकियों का है। ग्राम पंचायत उकठा कंचनपुर में बनी पानी की टंकी की गुणवत्ता बेहद खराब है। आधे गांव के लोगों को पानी मिल रहा है, जबकि पैपखरा तरफ आधे गांव में पाइप बिछने के बाद भी लोगों को पानी नहीं मिल रहा। ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों की सांठगांठ का यह नमूना मात्र है। ऐसे बहुत सारे प्रकरण योजना के तहत जिले में दर्शित होने लगे हैं।

May 11, 2024 13:41 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */