मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- पाकिस्तान को चूड़ियां पहनाएंगे; भारत ने ईरान का चाबहार पोर्ट लीज पर लिया; राहुल बोले- शादी जल्द करूंगा

Hindi NewsNationalDainik Bhaskar News Headlines; Rahul Gandhi Marriage | Arvind Kejriwal PA PM Modi Vs Pakistanमॉर्निंग न्यूज ब्रीफ: मोदी बोले- पाकिस्तान को चूड़ियां पहनाएंगे; भारत ने ईरान का चाबहार पोर्ट लीज पर लिया; राहुल बोले- शादी जल्द करूंगा15 घंटे पहले लेखक: शुभेंदु प्रताप भूमंडल, न्यूज ब्रीफ एडिटरकॉपी लिंकनमस्कार,कल की बड़ी खबर लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में हुई वोटिंग की रही। दो खबरें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बयानों से जुड़ी रहीं।लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर...सुप्रीम कोर्ट में पतंजलि विज्ञापन केस की सुनवाई होगी। अदालत ने विवादित बयान पर IMA प्रेसिडेंट से जवाब मांगा है। गृह मंत्री अमित शाह बिहार के मुजफ्फरपुर में रोड शो करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे UP के महाराजगंज में जनसभा करेंगे। दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच IPL मुकाबला होगा। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।अब कल की बड़ी खबरें...1. चौथे चरण में 67.71% वोटिंग, पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा, जम्मू-कश्मीर में सबसे कम मतदानचौथे फेज में 9 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर की 96 सीटों पर 67.71% वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 78.44%, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 37.98% वोट पड़े। आंध्र प्रदेश की 175 और ओडिशा की 28 विधानसभा सीटों पर भी वोटिंग हुई। पश्चिम बंगाल, बिहार और महाराष्ट्र में अलग-अलग कारणों से 3 लोगों की मौत हो गई। आंध्र प्रदेश के गुंटूर से YSR कांग्रेस के MLA अन्नाबाथुनी शिवकुमार ने एक बूथ पर वोटर को थप्पड़ जड़ दिया।2019 में क्या नतीजे थे: 2019 में चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें 65.51% वोट पड़े थे। बीते दिन जिन 96 सीटों पर वोटिंग हुई. 2019 में इनमें से भाजपा ने 42, YSR कांग्रेस ने 22, BRS ने 9 और कांग्रेस ने 6 सीटें जीती थीं। अन्य को 17 सीटें मिली थीं।नतीजे 4 जून को: इस बार लोकसभा की 543 सीटों के लिए 7 फेज में चुनाव हो रहे हैं। अब तक 4 फेज में 23 राज्यों की 379 सीट पर वोटिंग हो चुकी है। पहले पहले फेज में 102 सीटों पर 66.14%, दूसरे फेज में 88 सीटों पर 66.71% वोटिंग और तीसरे फेज में 93 सीटों पर 65.68% हुई थी। अब 20 मई, 25 मई और एक जून को मतदान होगा। रिजल्ट 4 जून को आएंगे।पूरी खबर यहां पढ़ें...2. राहुल गांधी बोले- अब जल्दी शादी कर लूंगा, रायबरेली में एक लड़की ने सवाल पूछा थाशादी को लेकर एक लड़की ने राहुल से सवाल किया। इस पर प्रियंका ने हंसते हुए कहा-अब तो बताना ही पड़ेगा।राहुल और प्रियंका गांधी ने रायबरेली में जनसभा की। भीड़ से एक लड़की ने पूछा कि राहुल जी आप शादी कब कर रहे हैं? इस पर उन्होंने कहा- अब जल्दी शादी कर लूंगा। राहुल ने कहा कि रायबरेली मेरी 2 माताओं इंदिरा और सोनिया गांधी की कर्मभूमि है। इसलिए यहां से चुनाव लड़ने आया हूं।PM पर भेदभाव के आरोप लगाए: राहुल ने कहा, 'मोदी ने दो तरह के जवान बनाए हैं। एक- जो गरीब, दलित, आदिवासी और पिछड़ों का बेटा होगा, दूसरा- अमीर घर का बेटा होगा। गरीब घर के बेटे को अग्निवीर नाम दिया है। उन्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलेगा। पेंशन और कैंटीन की सुविधाएं भी नहीं मिलेंगी। अगर आप सीनियर अफसर या चार में से एक हो तो आपको पेंशन मिलेगी, शहीद का दर्जा मिलेगा, मेडल मिलेगा।'पूरी खबर यहां पढ़ें...6.

May 13, 2024 23:21 UTC


मेरठ में महिला टोलकर्मी पर चढ़ाई कार, VIDEO: फास्टैग में बैलेंस न होने पर रोकी थी गाड़ी, पैसे मांगने पर सुपरवाइजर को कुचला, हालत गंभीर - Meerut News

Hindi NewsLocalUttar pradeshMeerutCar Runs Over Toll Worker In Meerut, VIDEOमेरठ में महिला टोलकर्मी पर चढ़ाई कार, VIDEO: फास्टैग में बैलेंस न होने पर रोकी थी गाड़ी, पैसे मांगने पर सुपरवाइजर को कुचला, हालत गंभीरमेरठ 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमेरठ में टोल प्लाजा कर्मचारी पर कार चढ़ाने का वीडियो सामने आया है। फास्टैग में पैसे ना होने के कारण कर्मचारी कार रोक लेते हैं। एक महिला कर्मचारी कार के सामने खड़ी हो जाती है, तभी कार चालक कर्मचारी पर कार चढ़ाता हुआ फरार हो जाता है। टोल कर्मचारियों ने म

May 13, 2024 21:49 UTC


आवारा कुत्ते ने महिला पर किया हमला, VIDEO: ग्रेटर नोएडा में बाजार से लौट रही थी महिला, पहले भी कई लोगों को कर चुका है घायल - Noida (Gautambudh Nagar) News

आवारा कुत्ते ने महिला पर किया हमला, VIDEO: ग्रेटर नोएडा में बाजार से लौट रही थी महिला, पहले भी कई लोगों को कर चुका है घायलगौतम बुद्ध नगर 1 दिन पहलेकॉपी लिंकमहिला पर कुत्ते ने हमला करके घायल कर दिया।ग्रेटर नोएडा में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बीटा टू सेक्टर में देखने को मिला, जहां पर अपने छोटे बच्चे के साथ जा रही महिला पर एक कुत्ते ने अचानक से पीछे से हमला कर दिया और महिला को काट लिया। कुत्ते के काटने से महिला घाय

May 13, 2024 21:37 UTC


Honer 200 Pro की डिटेल्स हुई लीक, 3 कैमरे 500mAH बैटरी 256GB स्टोरेज

Honer 200 pro: ऑनर का स्मार्टफोन काफी धांसू डिजाइन लुक और बेहतरीन फीचर्स के साथ यह फोन देखने को मिल जाता है,जो की यह फोन की बहुत जल्द लॉच करने की संभावना है,जो की यह फोन को मार्केट में इस साल के अंत तक देखा जा सकता है,यह फोन काफी आकर्षक लुक और जबरदस्त परफॉमेंस के साथ नजर। आ सकता है,और इस फोन में कैमरा क्वालिटी भी काफी तगड़ा देखने को मिल सकता है।Honer 200 pro फोन स्पेसिफिकेशनHoner 200 pro फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ 1.5k कर्व्ड डिस्पले देखने को मिल सकता है,साथ ही फोन में परफॉमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रेगन 8 Gen 3 SoC का प्रोसेसर और फोन में स्टोरेज के लिए 12 जीबी रैम और 256 जीबी के साथ 512 जीबी तक इंटरनल स्टोरेज नजर आ सकता है।Honer 200 pro फोन कैमराHoner 200 pro फोन में 50एमपी+12एमपी+32एमपी का ट्रिपल सेटअप के साथ रियर कैमरा देखने को मिल जाता है,तो वही फोन में एलईडी फ्लैश लाइट और फोन के फ्रंट में ड्यूल कैमरा नजर आ सकता है,जो 50एमपी और 2एमपी ड्यूल सेटअप के साथ इस फोन में सेल्फी कैमरा नजर आ सकता है।Honer 200 pro पावरHoner 200 pro में पावर के लिए 5000mAh की बैटरी और फोन को चार्ज करने के लिए फास्ट चार्जर नजर आ सकता जा।Honer 200 pro फोन कीमतHoner 200 pro के फोन के कीमत के बारे में बात की जाए,तो इस फोन की स्पष्ट कीमत अभी सामने नहीं आ सकी है,जो इस फोन की स्पष्ट कीमत लॉच के समय ही सामने आ सकेगी।

May 13, 2024 21:23 UTC


इंदौर में मतदान के दौरान ‘नोटा’ के प्रचार को लेकर विवाद, कांग्रेस और भाजपा ने लगाए आरोप

इसके बाद कांग्रेस ने स्थानीय मतदाताओं से अपील की कि वे इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर ‘नोटा' (उपरोक्त में से कोई नहीं) का बटन दबाकर भाजपा को सबक सिखाएं. चड्ढा ने कहा कि कांग्रेस ने शुक्रवार को मतदान के दौरान तीन मतदान केंद्रों के पास ‘‘नोटा'' के प्रचार के लिए अपनी मेज लगाई, तो इन्हें भी भाजपा की कथित शह पर हटवा दिया गया. उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद ‘नोटा' के बटन को सितंबर 2013 में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में शामिल किया गया था. इसे दलों की ओर से दागी उम्मीदवारों को मैदान में उतारने से हतोत्साहित करने के लिए मतदान के विकल्पों में जोड़ा गया था. उन्होंने एक महिला पीठासीन अधिकारी पर आरोप लगाया कि वह मतदाताओं से 'नोटा'' का बटन दबाने को बोल रही हैं.

Source:NDTV

May 13, 2024 18:55 UTC


MP Free Laptop Yojana 2024 Online Apply: सरकार फ्री में दे रही बच्चों को लैपटॉप, फटाफट करें अप्लाई

MP Free Laptop Yojana 2024: केंद्र और राज्य सरकारें स्कूल में पढ़ने वाली छात्रों के लिए तमाम तरह की स्कीमें लेकर आती रहती हैं, इसी बीच मध्य प्रदेश सरकार 12वीं में पढ़ने वाले छात्रों के लिए एक धमाकेदार योजना लेकर आई है जिसके तहत उन्हें फ्री में लैपटॉप मिलने वाले हैं। दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश लैपटॉप योजना (MP Free Laptop Yojana 2024) का शुभ आरंभ किया है।25 हजार रुपये की आर्थिक सहायताइस योजना के अंतर्गत मध्यमिक शिक्षा मंडल (BSE) मध्य प्रदेश के द्वारा 12वीं कक्षा की परीक्षा अच्छे अंको से पास करने वाले छात्रों को 25 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ताकि वह लैपटॉप खरीद सके। इससे उन्हें पढ़ाई करने में आसानी होगी और उनके सामने रोजगार के कई सारे अवसर भी सामने आएंगे।12वीं के विद्यार्थियों को मिलेगा फ्री लैपटॉप योजना का लाभ! फ्री लैपटॉप योजना का लाभ 12वीं कक्षा में पास होने वाले विद्यार्थियों को मिलेगा, इसके लिए जनरल कैटेगरी के छात्र छात्राओं को कम से कम 75 प्रतिशत अंक लाने होंगे। बता दे ये लाभ केवल एमपी के मूल नागरिकों को ही मिलेगा।

May 13, 2024 16:04 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */