इस एक फसल को 1 एकड़ में लगाने में मिलेगा 6 लाख रुपये का मुनाफा, ICAR ने जारी की सलाह

किसानों को अधिक लाभ पहुंचाने के लिए ICAR ने सुपरफूड चिया की खेती/Superfood Chia Ki Kheti को लेकर जरूरी सलाह जारी की है जिसमें बताया गया है किसानों की चिया की फसल के दौरान किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. वही, ICAR ने चिया की खेती करने वाले किसानों के लिए जरूरी सलाह जारी की है. ऐसे में आइए चिया की खेती से जुड़ी कुछ जरूरी बातों के बारे में जानते हैं...सुपर फूड चिया की खेती के लिए ICAR ने जारी की जरूरी सलाहचिया की सफेद व काली किस्में खेती के लिए काफी प्रचलित है, काली चिया की बीजों में सफेद चिया की तुलना में अधिक प्रोटीन पाया जाता है. वही, अगर हम चिया की फसल की कटाई की बात करें, तो पहले फसल को काटकर उसे सही से सूखाया जाता है और फिर उसे थ्रेसिंग की मदद से बीज को अलग कर दिया जाता है. ऐसे में अगर हिसाब लगाया जाए तो एक एकड़ में चिया की खेती से किसान को करीब 6 लाख रुपये तक का मुनाफा प्राप्त होगा.

May 14, 2024 06:25 UTC


पेड़ लगाकर करें अपनी पसंदीदा IPL टीम को सपोर्ट, इस नई मुहीम के साथ करें शुरुआत

Grow-Trees.com और जेएनएम की इस साझेदारी के तहत आईपीएल फैंस क्रिकेट और नेशनल एनिमल के प्रति प्यार जताने के लिए पेड़ का दान कर सकते हैं। ये मुहीम एक नया तरीका है अपनी पसंदीद आईपीएल टीम और खिलाड़ियों के लिए सपोर्ट जाहिर करने का।स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इस समय पूरे देश में आईपीएल 2024 की धूम है। हर कोई अपनी टीम को जीतते देखना चाहते हैं। ऐसे में Grow-Trees.com और जागरण न्यू मीडिया हाउस फैंस के लिए एक नई मुहीम लेकर आया है। इस मुहीम के तहत फैंस अपनी पसंदीदा आईपीएल टीम को अलग अंदाज में सपोर्ट कर सकते हैं और साथ ही पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान भी दे सकते हैं।ये भी पढ़ें- IPL 2024 के बीच पंजाब किंग्‍स को लगा तगड़ा झटका, इस वजह से अपने घर लौटा स्‍टार ऑलराउंडरइस तरह कर सकते हैं शुरुआतक्रिकेट फैंस ग्रो ट्रीज की वेबसाइट पर पर लॉगइन कर अपनी पसंदीद टीम चुन सकते हैं और साथ ही इस मुहीम के तहत वह कितने पेड़ों का दान देना चाहते हैं, ये चुन सकते हैं। एक पेड़ की कीमत महज 85 रुपये होगी। यूजर्स अपनी इच्छा के मुताबिक जितने चाहे पेड़ चुन सकते हैं। फैंस के द्वारा डोनेट किए पेड़ ओडिशा के सिमलीपाल नेशनल पार्क में लगाए जाएंगे।अपनी पसंदीदा टीम चुनने के लिए क्लिक करेंसिर्फ फैंस नहीं बल्कि फैन क्लब भी इस मुहीम से जुड़ सकते हैं। ऐसा करने पर ग्रो ट्रीज यूजर्स को एक सर्टिफिकेट भी मुहैया कराएंगे। इस सर्टिफिकेट में उस टीम का नाम और लोगो होगा जिस टीम के फैन ने पेड़ डोनेट किया है।किसने क्या कहाइस मुहीम को लेकर grow-trees.com के सह-संस्थापक प्रदीप साह ने कहा, "आईपीएल निश्चित तौर पर इस देश में साल का सबसे बड़ा इवेंट बन गया है। सभी 10 टीमों के फैंस शानदार हैं। इस साझेदारी के तहत हम फैंस को सिर्फ उनकी पसंदीदा टीम को सपोर्ट करने का मौका नहीं दे रहे हैं बल्कि मौका दे रहे हैं कि वह टाइगर्स और बायोडायरर्सिटी को बचा सकें, जो इस मुहीम का लक्ष्य है।"जागरण न्यू मीडिया के एडिटर इन चीफ ने राजेश उपाध्याय ने कहा, "इस दमदार शुरुआत के लिए हम grow-trees.com के साथ साझेदारी कर काफी खुश हैं। grow-trees.com के साथ साझेदारी कर हम न सिर्फ हरे-भरे भविष्य को बढ़ावा दे रहे हैं बल्कि क्रिकेट प्रशंसकों को भी मौका दे रहे हैं कि वह पर्यावरण को बचाने में अपना योगदान दें। ये साझेदारी बताती है कि हम अपने दर्शकों को पर्यावरण बचाने के प्रति उत्साहित करने और उनसे जुड़ने के लिए कदम उठा रहे हैं। हम इसका सकारात्मक प्रभाव देखने के लिए उत्साहित हैं।"ये भी पढ़ें- T20 WC 2024 में नए अवतार में दिखेगी टीम इंडिया, जय शाह और कप्तान रोहित शर्मा ने लॉन्च की नई जर्सी, देखें वीडियो

May 14, 2024 01:59 UTC


Tags
Finance      African Press Release      Lifestyle       Hiring       Health-care       Online test prep Corona       Crypto      Vpn      Taimienphi.vn      App Review      Company Review      Game Review      Travel      Technology     
  

Loading...

                           
/* -------------------------- overlay advertisemnt -------------------------- */