Hindi NewsLocalRajasthanDholpurRajakheraThe Miscreant Surrendered As Soon As He Saw The Police Raid, VIDEOपुलिस की दबिश देखते ही बदमाश ने किया सरेंडर,VIDEO: किडनैपिंग के मामले में 20 दिन से थी पुलिस को तलाश, चंबल के रास्ते आ रहा था राजस्थानराजाखेड़ा 7 घंटे पहलेकॉपी लिंककिडनैपिंग और अवैध चंबल रेता परिवहन के मामले में फरार चल रहे एक 20 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। 25 अप्रैल को किडनैपिंग का मामला दर्ज होने के बाद से ही आरोपी फरारी काटने मध्यप्रदेश चला गया था। आरोपी को लगा कि मामला ठंडा हो गया है तो वह नदी
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 17:35 UTC
We, therefore, do not include it in our measure of employment at all and argue that nor should anyone else. In that period, the fastest increase in employment has been from 2017-18 to 2022-23 when about 80 million additional employment was reported. This translates to about 3.3 per cent growth annually, much higher than population growth during the period. At the same time, such a large increase in Direct Cash Transfers in this period may have also contributed to greater employment opportunities. To us, it is evident that there are many contradictory stories playing out simultaneously where employment growth is concerned.
Source:Indian Express
May 14, 2024 17:21 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanAjmerRobbery Incident From Petrol Pump Employee, VIDEOपेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट- VIDEO: 34 लीटर डीजल भरवाकर बिना पैसे दिए भागे, जान से मारने की दी थी धमकीअजमेर 18 घंटे पहलेकॉपी लिंकअजमेर जिले के किशनगढ़ में पेट्रोल पंप कर्मचारी से लूट की वारदात सामना आई है। सफेद रंग की स्कॉर्पियो में आए 4 बदमाशों ने 34 लीटर डीजल भरवाया और कर्मचारी को जान से मारने की धमकी देकर बिना पैसे दिए भाग गए। घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी में कैद हुई है
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 17:17 UTC
Hindi NewsInternationalPakistan Economic Crisis; PM Shehbaz Sharif | PAK Govt Entities Privatisationतंगहाल पाकिस्तान सभी सरकारी कंपनियां बेचेगा: PAK एयरलाइंस बेचने से शुरुआत होगी; PM शहबाज शरीफ ने कहा- सरकार का काम बिजनेस करना नहीं12 घंटे पहलेकॉपी लिंकपाकिस्तान ने IMF की टीम के दौरे के बाद सरकारी कंपनियों को बेचने की घोषणा की है। (फाइल फोटो)आर्थिक संकट और IMF की कड़ी शर्तों से जूझ रहे पाकिस्तान ने सभी सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला किया है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में प्राइवेटाइजेशन कमीशन की मीटिंग में मंगलवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा, 'बिजनेस करना सरकार का काम नहीं है, सरकार का काम बिजनेस और देश में निवेश के लिए अच्छा माहौल देना है।'शरीफ ने कहा कि सभी सरकारी कंपनियों को बेचा जाएगा, चाहे मुनाफा कमा पा रही हों या नहीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सरकार सिर्फ उन कंपनियों को अपने पास रखेगी जो रणनीतिक रूप से अहम हैं।प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से अपील की है कि वो प्रक्रिया को आसान बनाने में प्राइवेटाइजेशन कमीशन का सहयोग करें। पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय की दिसंबर 2023 की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान के पास 88 सरकारी कंपनियां हैं।PM शहबाज शरीफ पाकिस्तान के प्राइवेटाइजेशन कमीशन के साथ मीटिंग करते हुए।पाकिस्तान में कंपनियों की बोली लगेगी, टीवी पर लाइव दिखाया जाएगाशहबाज शरीफ ने कंपनियों को बेचने की घोषणा 12 मई को IMF की एडवांस टीम के पाकिस्तान दौरे के बाद की है। IMF के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में पाकिस्तान ने लंबे वक्त के लिए बड़े लोन की मांग की थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि कंपनियों को बेचने की प्रोसेस को पारदर्शिता से पूरा किया जाएगा। पिछले हफ्ते 24 कंपनियों की लिस्ट बनाई गई, जिन्हें प्राइवेटाइजेशन के पहले फेज में बेचा जाएगा।सबसे पहले पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी लिमिटेड को प्राइवेटाइज किया जाएगा। इसकी बोली लगेगी और उसे टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। पाकिस्तान में कंपनियों को बेचने के प्रोग्राम को 'प्राइवेटाइजेशन प्रोग्राम 2024-2029' नाम दिया गया है। इसमें पाकिस्तान की बिजली कंपनियां भी शामिल हैं। सबसे पहले उन कंपनियों को बेचा जाएगा जो घाटे में हैं। उनके बाद मुनाफा कमाने वाली सरकारी कंपनियों को बेचा जाएगा।IMF के दबाव में किया फैसलापाकिस्तान को IMF से बेलआउट पैकेज मिलने के बाद से कई कड़े फैसले लेने पड़े हैं। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक पाकिस्तान ने IMF के दबाव में आकर सभी सरकारी कंपनियों को बेचने का फैसला किया है।इससे पहले जब पिछले साल पाकिस्तान को IMF से 10 हजार करोड़ रुपए का पैकेज मिला था, तब भी शरीफ सरकार को कई कड़े फैसले लेने को कहा गया था। IMF ने हर तरह की सब्सिडी खत्म करने, पेट्रोल-डीजल और बिजली 30% तक महंगी करने और टैक्स कलेक्शन 10% तक बढ़ाने की मांग की थी।एयरपोर्ट और बंदरगाहों को पहले ही बेच चुकी सरकारपाकिस्तान आर्थिक तंगहाली से निकलने की हर संभव कोशिश कर रहा है। इस कड़ी में न सिर्फ सरकारी कंपनियां बल्कि पाकिस्तान अपने बंदरगाहों और एयरपोर्ट्स तक को बेच चुका है। पाकिस्तान ने पिछले साल इस्लामाबाद एयरपोर्ट को ठेके पर देने का फैसला किया था। पूर्व एविएशन मिनिस्टर ख्वाजा साद रफीक ने संसद में इसकी जानकारी दी थी।हालांकि साद रफीक ने कहा था कि ठेके पर देने का मतलब ये नहीं है कि सरकार एयरपोर्ट को बेच रही है, बल्कि अच्छे ऑपरेटर को एयरपोर्ट के काम में शामिल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।पाकिस्तान अपने सबसे बड़े कराची पोर्ट (बंदरगाह) को भी बेच चुका है। पिछले साल पाकिस्तान ने अपने सबसे बड़े कराची पोर्ट को लेकर UAE के साथ एक कंसेशन एग्रीमेंट साइन किया था। पाकिस्तान सरकार ने बिजली की रफ्तार से महज 4 दिनों में ये डील फाइनल की थी।ये डील 50 साल के लिए हुई है। इसके तहत UAE की दो कंपनियां कराची पोर्ट में 1.8 हजार करोड़ रुपए निवेश करेंगी। माना गया था पाकिस्तान ने इमरजेंसी फंड जुटाने के लिए ये फैसला किया था। कराची पोर्ट साउथ एशिया के सबसे बड़े पोर्ट में से एक है। यह पाकिस्तान का सबसे बड़ा और बिजी पोर्ट भी है।ये बंदरगाह करीब साढ़े 11 किलोमीटर लंबा है। यहां कुल 33 बर्थ हैं, जिसमें 30 ड्राई कार्गो और 3 लिक्विड कार्गो बर्थ हैं। बर्थ का मतलब उस प्लेटफॉर्म से है, जहां जहाज को खड़ा किया जाता है।पाकिस्तान के आर्थिक हालातों पर नजर...30 अप्रैल को IMF से 9.183 हजार करोड़ की आर्थिक मदद मिलने के बाद मई में पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 1.20 लाख करोड़ हो गया। पाकिस्तान में पिछले महीने (अप्रैल 2024) महंगाई दर में 17.3% की गिरावट दर्ज की गई।देश के वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, यह 2 साल में सबसे कम थी। ठीक एक साल पहले मई 2023 में पाकिस्तान में महंगाई दर 38% तक पहुंच गई थी।यह खबर भी पढ़ें...शहबाज बोले- भारत की अर्थव्यवस्था को पछाड़ सकता है पाकिस्तान:कहा- मेहनत कर दूसरे देशों से आगे निकलेंगे; PAK में दूध के दाम 210 रुपए/लीटरआर्थिक तंगहाली से जूझ रहे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने कहा है कि देश अगर मेहनत करे तो भारत और दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़ सकता है। PM शहबाज शनिवार को इस्लामाबाद के फेडरल बोर्ड ऑफ रेवेन्यू में अधिकारियों को सम्मानित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया। पूरी खबर पढ़ें...
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 17:07 UTC
watchCricket and love collide as ‘Mr and Mrs Mahi’ trailer drops ahead of its releaseDirected by Sharan Sharma, the film is produced by Karan Johar, Hiroo Yash Johar and Apoorva Mehta, and will release on May 31Image courtesy: @karanjohar/InstagramWith the trailer of Mr and Mrs Mahi being dropped ahead of the film’s May 31 release, fans are excited to see love and cricket collide in this inspirational tale written by Nikhil Mehrotra and Sharan Sharma. Directed by the latter, Mr and Mrs Mahi stars Rajkummar Rao and Janhvi Kapoor. The trailer starts with the two meeting ahead of their arranged marriage. The film comes with the message — “You don’t always have to live your parents’ dream, live yours”. Produced by Dharma, Zee Studios, Apoorva Mehta, Hiroo Yash Johar and Karan Johar, get ready to get inspired.
Source:The Telegraph
May 14, 2024 16:48 UTC
Hindi NewsLocalMpChhatarpurFIR Lodged Against Three Employees Of NAPA, VIDEOनपा के तीन कर्मचारियों के खिलाफ FIR दर्ज, VIDEO: कचरा वाहन से डीजल चोरी के लगे आरोप, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटनाछतरपुर (मध्य प्रदेश) 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकछतरपुर जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में मंगलवार को नगर पालिका के तीन कर्मचारियों के खिलाफ डीजल चोरी के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। इन पर कचरा वाहन से डीजल निकालने का आरोप लगा है। डीजल चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद खुलासा हुआ
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 16:39 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanJodhpurDivya Maderna Social Media Post | Jodhpur Rural SP DHarmendra Yadav | Jodhpur News |दिव्या मदेरणा ने एसपी पर लगाए फर्जी एनकाउंटर के आरोप: पूर्व विधायक बोलीं- ड्रग डीलर को भी संरक्षण दे रहे; SP ने कहा- पुलिस का अभियान जारी रहेगाजोधपुर 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकओसियां की पूर्व विधायक दिव्या मदेरणा ने जोधपुर ग्रामीण SP धर्मेंद्र यादव पर फर्जी एनकाउंटर और ड्रग डीलर को संरक्षण देने का आरोप लगाया। मदेरणा ने SP की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए हैं। दिव्या ने अलग-अलग सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए SP पर हमला बोला।
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 15:40 UTC
REWA NEWS: लोकसभा चुनाव के बाद अब एक बार फिर नगर निगम प्रशासन अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन मोड पर है। निगमायुक्त संस्कृति जैन के निर्देश पर अवैध कॉलोनी के नोडल अधिकारी एचके त्रिपाठी द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। अवैध कॉलोनाइजरों में लगातार हो रही कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है। निगम प्रशासन द्वारा कई कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किया गया है। इनसे सात दिवस के भीतर जवाब मांगा गया है। यदि जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो इन पर एफआईआर दर्ज कराकर निगम जुर्माना की कार्यवाही करेगा।कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी, मचा हड़कंपसात दिन के भीतर नहीं मिला संतोषजनक जवाब तो होगी आगे की कार्यवाहीनगर निगम द्वारा वार्ड क्रमांक 44 कान्हा पब्लिक स्कूल संचालित है, इसी के ठीक सामने भूमि स्वामी शशिकला मिश्रा पति बसंत मिश्रा व प्रभा मिश्रा पति मंगल प्रसाद मिश्रा द्वारा अवैध कॉलोनी खसरा नंबर 273/1/2 व 273/1/4 में अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है, इसमें कुछ प्लाट बेंच दिए गए हैं कुछ प्लॉटों का विक्रय किया जाना है। निगम प्रशासन ने शिकायत के बाद जाच की तो पाया कि अवैध कॉलोनी निगम की बिना अनुमति बसाई जा रही है। नोटिस जारी किया गया है, सात दिन का समय जवाब देने के लिए दिया गया है।वार्ड क्रमांक 26 में भी अवैध कॉलोनीबताया गयाकि इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 26 लालनटोला बस्ती के पीछे स्वसरा क्रमांक 874/1/1 व 874/1/2 में भूमि स्वामी राकेश नामदेव पिता दुर्गा प्रसाद नामदेव निवासी हजारी चौक पांडेय टोला व प्रतिनिधि सर्वेश मिश्रा तिपा राजकुमार मिश्रा निवासी बोदाबाद उपवन नगर के द्वारा अवैध कॉलोनी बसाई जा रही है, इनको भी नोटिस जारी कर समटा दिया गया है। इनके अलावा भी अवैध कॉलोनाइजरों को नोटिस जारी किए गए हैं।दर्ज होगी एफआईआरबताया गया कि सात दिन में संतोषजनक जबाव नहीं मिलने पर निगम प्रशासन द्वारा इन सभी कॉलोनाइजरों के खिलाफ संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा नगर निगम अधिनियम के तह इन कॉलोनियों में पार्क की जमीन आरक्षित कराई जाएगी व जुर्माना किया जाएगा। एक अनुमान के अनुसार निगम को इन कॉलोनाइजरों द्वारा करीब 40 लाख रुपए से अधिक की आर्थिक क्षति पहुंचाई है। हाल ही में निगम प्रशासन द्वारा वार्ड क्रमांक 15 में कार्यवाही करते हुए अवैध कॉलोनी में करीब 4 एकड़ जमीन पार्क के लिए आरक्षित की थी, इस कार्यवाही के बाद कॉलोनाइजरों में हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें जुर्माना और भूमि आरक्षित होने का डर सता रहा है।
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 15:34 UTC
Hindi NewsLocalPunjabLudhianaPunjab Ludhiana Star Road Thieves Entered House Video News| Ludhiana Thieves Entered News Updateलुधियाना में पड़ोसी के गेट से घर में घुसे चोर,VIDEO: सोया रहा परिवार, चार्जिंग पर लगा मोबाइल और कपड़ों से नगदी चोरीलुधियाना 14 घंटे पहलेकॉपी लिंकलुधियाना की स्टार रोड पर घर में चोर दाखिल होते हुए।पंजाब के लुधियाना से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें दो व्यक्ति एक घर में चोरी की वारदात को अंजाम देते दिख रहे हैं। परिवार सो रहा था। कमरे में चार्जिंग पर लगा मोबाइल बदमाश चुरा लेते हैं। दरवाजे में लटकते कपड़ों में से करीब 12 हजार नकदी व अन्य जरूरी का
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 15:26 UTC
Hindi NewsLocalChhattisgarhChhattisgarh Petrol Pump Knife Fight Update| Brothers Injured, One Serious VIDEO Of Fighting Recorded On CCTVछत्तीसगढ़ में पेट्रोल-पंप पर 2 गुटों में चले चाकू-डंडे, VIDEO: 4 भाई घायल, एक की हालत गंभीर; रंजिश में समझौते के लिए बुलाया थासरगुजा 11 घंटे पहलेकॉपी लिंकपेट्रोल पंप में दो गुटों में हुई भिड़ंतछत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोमवार रात पेट्रोल पंप पर पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू, हथौड़ा और लाठी-डंडे से हमला कर दिया। एक पक्ष के लोग जान बचाने के लिए भागे तो उन्हें दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना में चार भा
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 15:25 UTC
Hindi NewsLocalUttar pradeshMau'This Time The Public Will Answer BJP', Political News, Bhaskar News'इस बार जनता बीजेपी को जवाब देगी': सपा नेता बोले-हार कर भी मैं 10 साल से यहां के लोगों के लिए लगा रहामऊ 13 घंटे पहलेकॉपी लिंकमऊ के घोसी विधानसभा क्षेत्र के मिर्जा जमालपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन किया। साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए घोसी क्षेत्र के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। राजीव राय ने कहा कि सिर्फ छोटे लोहिया ही नहीं स्वर्गीय चंद्रशेखर भी उ
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 15:22 UTC
Hindi NewsLocalRajasthanDholpurBadiJeweller Was Robbed After Being Distracted By Conversation, VIDEOज्वेलर को बातों में उलाझकर चोरी,VIDEO: 4 ग्राम सोने का पेंडल ले उड़ा बदमाश, सामान की गिनती करने पर पता चलाबाड़ी 6 घंटे पहलेकॉपी लिंकबाड़ी शहर में ज्वेलर को बातों में उलझाकर दो युवक करीब 4 ग्राम के दो पेंडल चोरी करके ले गए। इस दौरान ये घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। हालांकि घटना को लेकर पीड़ित की ओर से कोई मुकदमा दर्ज नहीं कराया है।
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 15:20 UTC
Here’s an interesting stock idea: The stock that we have today is Grasim Industries. After hitting a record high last week, the scrip saw a decline in price. But it is now trading near a support and could see a recovery. Check out the latest episode of bl.Today’s Pick to learn more. SHARE Copy linkEmailFacebookTwitterTelegramLinkedInWhatsAppReddit
Source:The Hindu
May 14, 2024 15:18 UTC
Hindi NewsLocalMpMadhya Pradesh News Headlines; Jabalpur SP Office Video | IMD Rainfall AlertMP इवनिंग बुलेटिन: बीजेपी नेता के बेटे ने चलाई गोली, प्रॉपर्टी डीलर की पत्नी ने खुद पर डाला पेट्रोल, आंधी-बारिश का अलर्ट; VIDEO में 10 बड़ी खबरेंभोपाल 7 घंटे पहलेकॉपी लिंकMP इवनिंग न्यूज बुलेटिन में आज दिनभर की 10 चुनिंदा बड़ी खबरों को VIDEO में देखने के लिए ऊपर क्लिक करें।
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 14:58 UTC
Hindi NewsLocalMpBhopalNew Video Of Double Murder In Narirabadभोपाल में चाचा-भतीजे को ट्रैक्टर से कुचलने का VIDEO: 70 एकड़ सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दो परिवारों में हुआ था खूनी संघर्षभोपाल 5 घंटे पहलेकॉपी लिंकशुक्ला गांव में शनिवार को दो परिवारों में जमकर लाठी-डंडे चले थे।भोपाल के शुक्ला गांव में हुए खूनी संघर्ष का मंगलवार को वीडियो सामने आया है। 30 सेकेंड के इस वीडियो में ग्रामीण हाथ में लाठी-डंडे लेकर दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस दौरान एक ट्रैक्टर लोगों काे कुचलता जा रहा है।
Source:Dainik Bhaskar
May 14, 2024 14:06 UTC