Hindi NewsNational1 Person Died, 9 People Injuredहैदराबाद में बुलेट में ब्लास्ट: आग बुझाने की कोशिश में 1 व्यक्ति की मौत, 9 लोग घायलहैदराबाद 17 घंटे पहलेकॉपी लिंकहैदराबाद में रविवार को बीच सड़क एक रॉयल एनफील्ड बुलेट में आग लग गई। पास खड़े लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन इसी बीच अचानक बुलेट में ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट की वजह से पास खड़े लोग आग में झुलस गए। इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हुई है वहीं 9 लोग घायल हुए हैं। पुलिस शुरुआती जांच में आग लगने की वजह इंजन हीट को मान रही है।