इंग्लैंड क्रिकेट में हालिया बदलाव के बाद बड़ी खबर यह है कि राजस्थान के क्रिकेट ऑपरेशन डायरेक्टर और श्रीलंका पूर्व कप्तान कुमार संगकारा इंग्लिश व्हाइट-बॉल टीम के अगले हेड कोच बन सकते हैं. इसी रणनीति के तहत इसीबी जोस बटलर को आने वाले लंबे समय तक टीम की कमान सौंप सकता है, लेकिन मंगलवार को ही कोच मैथ्य मॉट की व्हाइट-बॉल हेड कोच पद से छुट्टी हो गई. संगकारा के साथ बटलर का बॉन्ड है शानदारअब यह तो आप जानते ही हैं कि बटलर ने राजस्थान के लिए खेलते हुए संगकारा के साथ खासा समय गुजारा है. यही वजह है कि दोनों मिलकर एक बार फिर इंग्लिश क्रिकेट को भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं. वैसे संगकारा के साथ इंग्लैंड के दो और पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू फ्लिंटॉफ और माइक हसी भी हैं, जो इंग्लैंड के अगले हेड कोच बनने की रेस में हैं.