Hindi NewsLocalMpBhopalBhopal। Viral Video। TT Nagar Police Station VIral Video Ganga Nagar 12 Dafterभोपाल में बदमाशों ने कारों में की तोड़फोड़, VIDEO: गंगा नगर से 12 दफ्तर के बीच सड़क किनारे खड़ी कारों को निशाना बनायाभोपाल 9 घंटे पहलेकॉपी लिंकगंगानगर से 12 दफ्तर तक बदमाशों ने कारों में तोड़ फोड़ की है।भोपाल में सोमवार रात बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। पांच बदमाशों ने 12 से अधिक गाड़ियों के कांच तोड़ दिए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें गंगानगर से 12 दफ्तर तक पैदल जाते हुए बदमाश दो पहिया व चार पहिया वाहनों में तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं।