रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण जल्‍द ही पेरेंट बनने वाले हैं। अब हाल ही में दोनों वोट डालने पहुंचे थे जहां पर दीपिका और रणवीर को फैंस के साथ-साथ पैप्‍स ने भी घेर लिया था। इस दौरान दीपिका को अपने बेबी बंप के साथ थोड़ी दिक्‍कत हो रही थी। पत्‍नी को रणवीर ने इस दौरान खूब सपोर्ट किया है और उन्‍हें संभाला भी।इस दौरान दीपिका काफी धीरे-धीरे चल रही थीं और भीड़ से दूर रहने की कोशिश कर रहीं थीं। इसके साथ ही दीपिका ने अपने बेबी बंप पर हाथ भी लगा रखा था ताकि वो सेफ रहें। दीपिका की प्रेग्‍नेंसी की तीसरी तिमाही चल रही है। ऐसे में हर औरत को संभलकर रहना होता है। जानिए कि दीपिका की तरह हर औरत को तीसरे ट्रायमेस्‍टर में क्‍या-क्‍या सावधानियां बरतनी चाहिए।फोटो साभार: instagram (deepikapadukone)


Source:   Navbharat Times
May 21, 2024 14:45 UTC