बिलासपुर में जुए की सजी महफिल VIDEO:बिलासपुर में जमी जुआरियों की महफिल।छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेशेवर जुआरियों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। यहां लोग खुलेआम 500-500 रुपए लेकर हार-जीत का दांव लगाते नजर आ रहे हैं। जिसके बाद मस्तूरी पुलिस ने 4 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। वहीं, मस्तूरी टीआई रविंद्र अनंत को हटाक. पुलिस ने आरोपी अनिल सिंह (42), अभिषेक सिंह (28), अरूण सिह (52) और धीरज सिंह (32) निवासी बिलासपुर को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 87 हजार 590 रुपए, 6 मोबाइल और 4 लोहे के धारदार हथियार बरामद किया है।गिरफ्तार किए गए आरोपी।इस मामले पर जब पुलिस अफसरों से बात की गई तो शिकायत नहीं मिलने की बात कही थी। इससे पहले लोकसभा चुनाव ड्यूटी छोड़कर पुलिसकर्मी और ड्राइवरों ने स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर जुए का फड़ जमा लिया था, जिसका वीडियो दैनिक भास्कर ने बनाया था।पांच-पांच सौ रुपए के नोटों की गड्डी लेकर दांव लगा रहे जुआरी।मस्तूरी में ठेके पर चलता है जुआमस्तूरी और मल्हार क्षेत्र में लंबे समय से जुआरियों की भीड़ जुटती रही है। जुएं का फड़ अलग-अलग जगहों पर लगाया जाता है। जगह का चयन उसी दिन किया जाता है। यहां ठेके पर जुआ चलता है और जुआरियों को सुरक्षा देने के लिए मोटी रकम भी वसूलते हैं। पहले जुआ ठेकेदार सुरक्षा के लिहाज से जगह तय करते हैं और फिर जुआरियों को वहां बुलाया जाता है।ताश की पत्ती लेकर लगा रहे हार जीत का दांव।अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रहेSP रजनेश सिंह के सख्त आदेश के बाद भी जिले के पुलिस अफसर और थानेदार जुआ-सट्टा और कबाड़ जैसे अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लगा पा रहे हैं। हालांकि, पुलिस अफसर और थानेदार छोटे-मोटे जुआरियों और सटोरियों को पकड़कर अपना पीठ जरूर थपथपा रहे हैं। जुआ-सट्टा बंद होने के दावे पर पेशेवर जुआरियों के वीडियो ने पुलिस के दावों की पोल खोल दी है।चुनाव ड्यूटी छोड़कर जुआ खेलते रहे पुलिसकर्मीलोकसभा चुनाव ड्यूटी में मतदान दलों के साथ पुलिस जवानों की भी ड्यूटी लगाई गई थी। इस दौरान पुलिसकर्मियों को सुरक्षा का जिम्मा दिया गया था। मतदान दल में शामिल अधिकारी-कर्मचारी भीषण गर्मी में मतदान सामग्री लेने पसीना बहा रहे थे।वहीं स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ड्यूटी छोड़कर पुलिसकर्मियों ने जुए का फड़ जमा लिया था। इस दौरान पुलिसकर्मी ताश की पत्ती पर खुलेआम हार जीत का दांव लगा रहे थे।जुआरी पुलिसकर्मियों की पहचान कर कार्रवाईदैनिक भास्कर ने पुलिसकर्मियों के जुआ खेलने का वीडियो भी बनाया था। पुलिस अफसरों ने जुआरी पुलिसकर्मियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने का दावा भी किया था। जांच के लिए कमेटी भी बनाई थी।लेकिन, केवल दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर पुलिस अफसरों ने कार्रवाई की औपचारिकता निभाई। बाकी जुआरी पुलिसकर्मियों के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जबकि, वहां कैमरे में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी जुआ खेलते नजर आ रहे थे।इससे संबंधित और भी खबरें...चुनाव ड्यूटी में पुलिसकर्मियों का जुए पर दांव: बिलासपुर में रिपोर्टर पर फेंके पत्थर; मतदान सामग्री लेने पहुंचे कर्मचारी तलाशते रहे पानी और छांवबिलासपुर में चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों जुआ खेलते नजर आए।छत्तीसगढ़ में कल (7मई) अंतिम चरण की वोटिंग होनी है। इसके लिए 7 सीटों पर सुरक्षाबल और मतदानकर्मी चुनावी ड्यूटी के लिए तैनात हो रहे हैं। बिलासपुर में जब दैनिक भास्कर की टीम रियलिटी चेक करने निकली तो ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और कर्मचारी जुआ खेलते दिखे। कैमरा देखते ही पुलिसकर्मी भागने लगे। इस दौरान उन्होंने दैनिक भास्कर के रिपोर्टर पर पथराव भी किया। यहां पढ़िए पूरी खबर...