इस समय लीची फल खट्टा लग रहा है फल से छिलके भी आसानी से नहीं निकल रहे है. लीची उत्पादक किसान इस बात से खुश है कि बारिश के कारण लीची का रंग और आकार बेहतर होगा, जिससे उनकी कमाई भी बढ़ेगी. लेकिन साथ ही साथ किसानों को और भी अधिक सतर्क रहने की है जरूरत उन्हे लगातार बागों की निगरानी करते रहने की सलाह दी जाती है. लेकिन सावधानी यह रखनी है की छिड़काव के 10 दिन के बाद ही लीची के फलों की तुड़ाई करे. अब जबकि फल के गुद्दे का विकास अंदर से हो रहा है तो छिलके जले वाले हिस्से से फट जा रहे हैं.


Source:   Dainik Jagran
May 23, 2024 09:21 UTC