शामली के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराडी में पूर्व सैनिक के घर के बाहर गाड़ी खड़ी करने से मना करने पर गाली गलौज के विरोध पर दबंगों ने हमला किया। मारपीट की घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। आरोपियों को पुलिस अभी तक नही पकड़ पाई है। अब पीड़ितों ने का. मामला जनपद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव बुटराड़ी का है। यहां पर पूर्व सैनिक जितेंद्र पुत्र महिपाल का परिवार रहता है। पूर्व सैनिक जितेंद्र के घर के बाहर कुछ लोग गाड़ी खड़ी कर आपस में गाली गलौज करते थे, जिसका विरोध पूर्व सैनिक जितेंद्र ने किया तो उसके परिवार पर करीब आधा दर्जन लोगों ने लाठी डंडों से हमला किया। पीड़ित ने थाने में तत्काल सूचना दी और आरोपियों के खिलाफ नाम दर्ज तहरीर देकर देते हुए कानूनी कार्रवाई की मांग की्र। मारपीट और हमले की घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है।पुलिस द्वारा मामले में कोई उचित कार्रवाई न करने के चलते पीड़ित परिवार दहशत में है। पीड़ित परिवार के मुखिया पूर्व सैनिक जितेंद्र और उनकी पत्नी जिलाधिकारी ऑफिस पहुंचीं। मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने मामले में कार्रवाई करने के आदेश दिए। आरोपियों के खिलाफ गिरफ्तारी की बात कही।


Source:   Dainik Bhaskar
May 20, 2024 23:09 UTC