नींबू की मांग पूरे साल रहती है और गर्मी के मौसम में भी नींबू को अच्छा फल माना जाता है. इसमें नींबू की बागवानी भी शामिल है, नींबू की मांग सालभर रहती है. वर्मा ने बताया कि सेंटर पर नींबू का बगीचा पथरीली जमीन पर लगा हुआ है और इस बगीचे नींबू के लगभग 150 पौधें लगे हुए हैं. खासकर गर्मियों के मौसम में नींबू को शरीर में पानी की कमी न होने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है. उन्होंने कहा कि, वर्तमान में नौतपा की वजह से मार्केट में नींबू की मांग में बढ़ोतरी आई है, जिस वजह से बाजार में इसकी कीमत 70 से 150 रुपये प्रति किलोग्राम है.