जालौन में शुक्रवार को शराब के नशे में दो शराबियों के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जहां उनके बीच शराब पीने के बाद जमकर मारपीट होती रही। इस मारपीट को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें एक युवक ने दोनों को अलग कराने के लिए हस्तक्षेप भी किया, म. मारपीट का वायरल वीडियो कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तहसील के पास स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन के पास का है। यहां बनी पानी टंकी के पास शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है।गुरुवार दोपहर को यहां पर शराब पी रहे दो युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें अचानक मारपीट होने लगी। इस दौरान उनमें लात घूसे चले और एक दूसरे को बेरहमी से मारते रहे।इस मारपीट को देख वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसमें एक व्यक्ति दोनों को अलग करते हुए दिखाई दिया, मगर मारपीट करने वाले शराबी ने उनकी भी नहीं सुनी और आपस में जमकर मारपीट करते रहे और एक दूसरे पर लात घूसे बरसाते रहे। मारपीट को देखते हुए लोगों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया।बड़ी देर तक दोनों के बीच मारपीट और हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। मारपीट की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, जिन्होंने शराब पीकर लड़ने वाले दोनों युवकों को हटाया और उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले आई, जिन पर कार्रवाई शुरू कर दी।