बहरोड़ पुलिस थाने में बुधवार को पिकअप चोरी होने का मामला दर्ज हुआ। पुलिस ने बताया कि नेशनल हाईवे संख्या 48 पर टीवीएस एजेंसी के पास रहने वाले राजेश कुमार पुत्र त्रिलोक चंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि वो 21 मई को अपनी बोलेरो पिकअप को शाम करीब. पिकअप मलिक राजेश कुमार ने बताया कि वह स्क्रैप का काम करता है। जिसके पास जय महाकाल ट्रेडर्स के नाम से रजिस्टर्ड फॉर्म है और फर्म के नाम से ही उसने पिकअप गाड़ी खरीद की हुई है। करीब 6 महीने पहले ही उसने 15 लाख रुपए की पिकअप खरीद की थी। जिसकी लगातार किस्त भी समय पर जमा करवा रहा है। गाड़ी को स्क्रेप के काम में उपयोग करता है। टीवीएस शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे देखने पर सामने आया कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर कर आए युवकों ने पहले काफी देर तक आसपास रैकी की और रात करीब 1:50 बजे के आसपास पिकअप गाड़ी को चोरी कर ले गए। फिलहाल पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।