इससे स्कैल्प के अंदर तक नमी पहुंचने लगता है और बालों के जड़ों तक भरपूर पोषण पहुंचता है. बालों की कंडीशनिंगगर्मी की कंडीशनिंग के लिए दूध का यूज करना चाहिए. इसके लिए तौलिए को गर्म पानी में डाले और उसे निचोड़ कर बालों के ऊपर लपेट लें. इससे स्कैल्प के अंदर पोषक तत्वों की पहुंच हो पाती है जिसका असर बालों की सेहत पर नजर आती है. बालों को दें पोषणरात में सोने से पहले बालों पर एलोवेरा जेल में गुलाब जल और नींबू का रस मिलाकर अप्लाई करना चाहिए.