Sugarcane Cultivation: देश के कई राज्यों में गन्ने की खेती की जाती है. हाल ही में गन्ने की फसलों में कुछ क्षेत्रों में इस चोटी बेधक कीट का प्रकोप देखने को मिला है, जिससे गन्ना किसानों के बीच बड़ी चिंता बनी हुई है. चौटी बेधन कीट गन्ने के कल्ले को नष्ट कर देता है, जिससे पूरी फसल खराब हो जाती है. वहीं इस कीट की अंतिम अवस्था में गन्ने का बढ़ना रूक जाता है, जिससे फसल को नुकसान होने लगता है. सिंचाई के बाद किसान गन्ने के खेत की जुताई व गुड़ाई कर सकते हैं.


Source:   Dainik Jagran
May 20, 2024 06:57 UTC