लुधियाना| शिक्षा विभाग पंजाब द्वारा पंजाब के सरकारी सहायता प्राप्त(एडेड) स्कूलों को बंद करने की साजिश को रोकने के लिए एडेड स्कूलों की मैनेजमेंट एसोसिएशन, पेंशनर एसोसिएशन और अध्यापक यूनियन की मीटिंग रामगढ़िया सीनियर सेकेंडरी स्कूल फगवाड़ा में राज्य प्. नेताओं ने बताया कि विभाग द्वारा 16 मई को पत्र जारी कर एडेड स्कूलों की ग्रांट बंद करने की साजिश की है जिसे किसी भी कीमत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राज्य प्रधान एनएन सैनी और गुरचरन सिंह चाहल ने कहा कि अगर एडेड स्कूलों के विरोध में जारी यह पत्र जल्द वापिस नहीं लिया गया तो शिक्षा विभाग के इस फैसले के खिलाफ पंजाब के सभी एडेड स्कूलों के अध्यापक सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन करेंगे।मीटिंग में जिला प्रधान लुधियाना गुरमीत सिंह मदनीपुर और जनरल सेक्रेटरी करमजीत सिंह, फाइनेंशियल सेक्रेटरी तेजिंदरपाल सिंह ने बताया कि शहीद करतार सिंह सराभा जैसे सूरमा पैदा करने वाले एडेड स्कूलों के अस्तित्व पर किसी तरह का हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर हरमिंदर सिंह, चरनजीत , जसविंदर , गुरनेक सिंह, जै गोपाल गोयल, बलविंदर कौर, इंद्रजीत कौर, जसबीर सिंह मौजूद रहे।