ऐसे में जानते हैं कि मौसम विभाग के द्वारा जारी की गई ताजा अपडेट के मुताबिक, आज कहां-कहां बारिश होगी. वही, IMD का यह भी कहना है कि आज यानी की 31 मई, 2024 नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भारी वर्षा होने की संभावना है. ये भी पढ़ें: मानसून ने केरल में दिया दस्तक, इन राज्यों में Rain Alert, जानें आपके राज्य में कब होगी बारिश? 31 और मई-01 जून को कोंकण और गोवा के अलग-अलग इलाकों में गर्म और आर्द्र मौसम की संभावना है. आज (31 मई) और 01 जून को पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, बिहार, ओडिशा में अलग-अलग इलाकों में गर्म रात की स्थिति की संभावना है.


Source:   Dainik Jagran
May 31, 2024 11:52 UTC