By JagranFri, 31 May, 2024, 02:48 pm ISTT20 World Cup 2024: America और West Indies की सह मेजबानी में 2 जून से 29 जून तक T20 World Cup 2024 का आयोजन किया जाएगा. पहली बार इस मेगा इवेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी. पहली ही बार होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में स्टॉप क्लॉक रूल इस्तेमाल होगा. साथ ही ड्रॉप-इन पिच पर पहली बार 8 लीग मैच खेले जाएंगे. पहली ही बार दो देशों को टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी मिली है.


Source:   Dainik Jagran
May 31, 2024 16:53 UTC