एक तो ओल्ड हैदराबाद है, एक शहर का नया हिस्सा हाइटेक सिटी और एक हैदराबाद का ट्विन कहा जाने वाला सिकंदराबाद का इलाका. कांग्रेस के अलावा बीजेपी की भी इस बार बेहतर नतीजे की संभावना देखी जा रही है. बीजेपी उम्मीदवार की चर्चा और जीत की दावेदारी को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी माधवी लता को प्रमोट करने के लिए पूरा जोर लगा रही है, खूब चुनाव प्रचार हो रहा है, लेकिन 4 जून के नतीजे के दिन जीत हमारी ही होगी. विधानसभा चुमाव में जीत के बाद हमने जिस तरह से काम किया है वो यहां की जनता देख रही है. एनडीटीवी नेटवर्क ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर नागरिकों से जुड़ने और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ये पहल की है.


Source:   NDTV
May 06, 2024 20:39 UTC