रबी सीजन खत्म होने के बाद भी देशभर की मंडियों में नए चने की आवक जारी है और अच्छी बात ये है की चने की फसल को अभी भी काफी अच्छा दाम मिल रहा है. वहीं, बाजार जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में भी चने की कीमतों में और तेजी आ सकती है. 5 फीसदी तक बढ़े चने के थोक भावइन दिनों चने की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. देशभर की मंडियों का हालकेंद्रीय कृष‍ि व क‍िसान कल्याण मंत्रालय के एगमार्कनेट पोर्टल के अनुसार, बुधवार (22 मई) को महाराष्ट्र की नंदगांव मंडी में चने को सबसे अच्छा दाम मिला. उतपादन में 15 फीसदी की गिरावट का अनुमानचने की कीमतों में आ रही इस तेजी की प्रमुख वजह चने के रकबा में गिरावट आना है.


Source:   Dainik Jagran
May 23, 2024 18:52 UTC