Mahindra Tractors Sales Report May 2024: भारत की शीर्ष ट्रैक्टर निर्माता कंपनी महिंद्रा ट्रैक्टर्स (Mahindra Tractors) ने अपनी मई 2024 में हुई ट्रैक्टर्स की बिक्री के आंकड़े सार्वजनिक कर दिए है. महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा जारी किए आंकड़ों के अनुसार, कंपनी ने मई 2024 की घरेलू बिक्री में 6 प्रतिशत और निर्यात बिक्री में 85 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है. घरेलू बिक्री में 6% वृद्धिकंपनी द्वारा जारी की गई सेल्स रिपोर्ट्स के अनुसार, महिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई 2024 की घरेलू बिक्री में 6% की वृद्धि हासिल की है. कुल बिक्री में 9% की वृद्धिमहिंद्रा ट्रैक्टर्स ने मई माह में कुल यानी घरेलू + निर्यात ट्रैक्टरों बिक्री में 9 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की है. कंपनी ने मई 2024 में 37,109 ट्रैक्टरों को बेचा है, जबकि पिछले साल इसी महीने में 34,126 यूनिट्स की बिक्री की गई थी.