इस यात्रा के दौरान गांधीनगर के केवीके गोधरा की मुख्य अधिकारी कनकलता का सहयोग भी प्राप्त हुआ. देश के किसानों को एक अलग पहचान दिलाने के लिए कृषि जागरण ने महिंद्रा ट्रैक्टर्स द्वारा प्रायोजित 'मिलियनेयर फार्मर ऑफ इंडिया (एमएफओआई) अवार्ड्स' की शुरूआत की है. साल 2023 में कृषि जागरण ने देश के प्रगतिशील किसानों को एमएफओआई अवार्ड्स शो में सम्मानित किया. कृषि जागरण, किसान भारत यात्रा (MFOI Kisan Bharat Yatra) के माध्यम से किसानों को इसके बारे में जागरूक भी कर रहा है. यह यात्रा देश के कोने-कोने में जाकर किसानों को MFOI के बारे में जागरूक करेगी और उन्हें किसानों के सबसे बड़े अवॉर्ड शो में आने का निमंत्रण देगी.


Source:   Dainik Jagran
May 07, 2024 08:31 UTC