किसान एरोपोनिक विधि से हवा में ही आलू की खेती कर रहे हैं, जिससे 10 गुना तक कमाई हो रही है. किसान एरोपोनिक विधि से हवा में ही आलू की खेती कर रहे हैं, जिससे 10 गुना तक कमाई हो रही है. एरोपोनिक विधि से आलू की खेती करने पर पहली फसल को उगने में 70 से 80 दिनों का समय लगता है. अब तैयार आलू के पौधे की जड़ को बावस्टीन में डुबोया जाता है, जिससे फंगस लगने का खतरा कम हो जाता है. जब आलू के पौधे को 10 से 15 दिन हो जाते हैं, तो एरोपोनिक यूनिट में आलू के पौधों की रोपाई की जाती है.